सीमा हैदर से सबसे पहले इस अधिकारी ने की थी पूछताछ, बताया क्या-क्या बरामद हुआ था?

गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट के सीपी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुलकर्णी ने सबसे पहले सीमा, सचीन और नेत्रपाल से पूछताछ की थी. सीपी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुलकर्णी बताते हैं कि जुलाई के शुरुआत में ही एक आम पब्लिक ने सीमा के बारे में हमें सूचना दी थी.

नई दिल्ली.  पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा आने वाली पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर के बारे में पूरा देश जानना चाहता है. यूपी एटीएस ने उससे घंटो पूछताछ की थी और जांच लगातार चल रही है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल उठता है कि जब नोएडा पुलिस ने सबसे पहले सीमा हैदर को गिरफ्तार किया था तो क्या क्या पुलिस ने बरामद किया और क्या पहली पूछताछ में उसने बताया था. हमने बात की सीमा हैदर, सचिन और उसके पिता नेत्रपाल से. सबसे पहले पूछताछ और गिरफ्तार करने वाले अधिकारी से. आप अभी जानिए क्या क्या क्या बरामद किया गया था.

यह भी पढ़ें- सीएम एकनाथ शिंदे ने परिवार समेत पीएम मोदी से की मुलाकात, इन सियासी चर्चाओं पर लगा विराम
 

तीन दिन छुपी रही सीमा

गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट के सीपी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुलकर्णी ने सबसे पहले सीमा, सचीन और नेत्रपाल से पूछताछ की थी. सीपी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुलकर्णी बताते हैं कि जुलाई के शुरुआत में ही एक आम पब्लिक ने सीमा के बारे में हमें सूचना दी थी, हम उनका नाम नहीं बता सकते उसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की थी. सीपी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुलकर्णी बताते हैं कि तीन दिन तक हम उसके पीछे थे. हम लगातार उसकी जांच कर रहे थे और सर्विलांस में रखा था. उसके बाद उसे हमने पलवल से हिरासत में लिया था.


क्या हुआ बरामद

सीपी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुलकर्णी बताते हैं कि उसने शुरुआत में पब्जी से ही सीमा के गिरफ्तारी के बाद उसके पास से कुछ पैसे, पाकिस्तान का पासपोर्ट, नेपाल का वीसा, सीमा के पुराने पति के साथ शादी के डॉक्यूमेंट भी बरामद हमने की थी. पाकिस्तान के सिटीजनशिप के डॉक्यूमेंट बरामद किया गया था. वो बताते हैं कि उसी आधार पर उनसे पूछताछ की गई है और वो जेल गई थी.

यह भी पढ़ें-  पाकिस्तान के रक्षामंत्री का दावा, नवाज शरीफ होंगे देश के अगले प्रधानमंत्री