menu-icon
India Daily

'हर घर तिरंगा' अभियान में शामिल हुई सीमा हैदर, पति संग छत पर फरहाया तिरंगा

Seema Haider: सीमा हैदर जो कि भारत में आकर पूरी तरह से भारत की हो गई है और वह हर घर तिरंगा में शामिल हुई हैं. इस दौरान वह झंडा फहराती हुई भी नजर आ रही है.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
'हर घर तिरंगा' अभियान में शामिल हुई सीमा हैदर, पति संग छत पर फरहाया तिरंगा

नई दिल्ली: देशभर में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही हैं. पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ भारत अपने प्रेमी सचिन के साथ रहने भारत आई सीमा भी पूरी तरह से स्वतंत्रता दिवस की भक्ति में डूबी दिख रही हैं. सीमा हैदर जो कि भारत में आकर पूरी तरह से भारत की हो गई है और वह हर घर तिरंगा अभियान में शामिल हुई हैं. इस दौरान वह झंडा फहराती हुई भी नजर आ रही है. वीडियो में साफ दिख रहा हैं कि सीमा व्हाइट कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं साथ ही उन्होंने माथे पर भगवा रंग से का कपड़ा बंधा हुआ है. सीमा के साथ उनके पति सचिन भी नजर आ रहे हैं.

सीमा के वकील भी रहे मौजूद
सीमा-सचिन के झंडा फहराने के दौरान उनके वकील एपी सिंह भी मौजूद रहे. इस दौरान एपी सिंह सीमा के हाथ में झंडा देते हुए नजर आए. 

ये भी पढ़ें: भारतीय वायुसेना में शामिल हुआ घातक हेरोन मार्क-2 ड्रोन, पलक झपकते ही दुश्मन को कर सकता है तबाह, जानिए क्या है इसकी खूबी

77 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है देश
जैसा कि हम सब जानते हैं कि भारत इस बार आजादी का 77वां साल मना रहा है. स्वतंत्रता दिवस के जश्न को लेकर पीएम मोदी ने पिछले साल की तरह इस साल भी हर घर तिरंगा अभियान में हिस्सा लेने के लिए लोगों से अपील की है. बीते कुछ दिनों से देश के अलग-अलग हिस्सों में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है तो कही घरों पर तिरंगा फहराया जा रहा है. इसी कड़ी में आज पाकिस्तान से अवैध तरीके से सचिन के लिए अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते से भारत में दाखिल हुई सीमा हैदर ने भी स्वतंत्रता दिवस के जश्न में शामिल हुई.  

ये भी पढ़ें: Independence Day 2023: 15 अगस्त को इन देशों को भी मिली थी आजादी, भारत के साथ मनाते हैं स्वतंत्रता दिवस