नई दिल्ली. पाकिस्तान से नेपाल होते हुए भारत आई सीमा हैदर से नोएडा ATS ने बीते 3 दिनों में 25 घंटों तक पूछताछ की है. ATS की पूछताछ में सीमा हैदर ने बड़े खुलासे किए हैं. एटीएस को सीमा ने बताया कि उसके चाचा और भाई पाकिस्तानी आर्मी में है. इस बीच सीमा नेपाल के जिस होटल में रुकी थी उसके मालिक ने बड़ा खुलासा किया है. उसने बताया कि सीमा और सचिन फर्जी नाम से होटल में रुके थे और इनके साथ बच्चे नहीं थे.
काठमांडू में न्यू विनायक रोल्पा जलजला रुक्मेली गेस्ट हाउस के मालिक गणेश रोका मगर ने बताया कि सीमा-सचिन ज्यादातर समय कमरे में ही रहे. दोनों मार्च में होटल में आए थे और सात-आठ दिनों तक रुके. होटल मालिक के अनुसार, जोड़े ने फर्जी नाम से होटल में रजिस्ट्रेशन कराया था. होटल मालिक ने बताया की हमारे होटल में सिर्फ सीमा और सचिन ही ठहरे थे. उनके साथ कोई भी बच्चा नहीं था. जबकि सीमा के साथ 4 बच्चे भारत आए हैं.
यह भी पढ़ें- कंगाल पाकिस्तान का हाल बेहाल, ठेके पर देगा इस्लामाबाद एयरपोर्ट
#WATCH | Kathmandu | Ganesh - a hotel owner in Nepal claims that UP resident Sachin and Pakistani national Seema Haider stayed at his hotel.
— ANI (@ANI) July 19, 2023
He says, "They came here in March and left after staying here for 7-8 days. Most of the time, they used to be inside their room, go out in… pic.twitter.com/3AshzqNxCL
4 मोबाइल और 2 वीडियो कैसेट भी बरामद
दूसरी तरफ UP ATS को पाकिस्तानी नागरिक सीमा गुलाम हैदर के पास से दो पासपोर्ट, 4 मोबाइल फोन और 2 वीडियो कैसेट मिले हैं. इनमें एक पासपोर्ट अधूरे नाम-पते वाला है. इसकी जांच की जा रही है. फिलहाल जासूसी एंगल पर ATS के हाथ अब तक कोई ठोस सबूत नहीं लगे हैं. उससे आज फिर पूछताछ की जा सकती है. लगातार 3 दिनों से एटीएस सीमा से पूछताछ कर रही है.
भाई और चाचा पाकिस्तानी आर्मी में
ATS ने पूछताछ में सीमा ने कबूल कर लिया है कि उसका भाई और चाचा पाकिस्तानी आर्मी में हैं. हालांकि, जासूसी एंगल की बात से वह साफ इनकार करती रही. 2 दिन में ATS ने उससे करीब 18 घंटे तक पूछताछ की. ATS सीमा की उम्र ,पाकिस्तानी आई कार्ड और पासपोर्ट को भी वेरिफाई करा रही है.
कोड वर्ड का इस्तेमाल
सीमा हैदर पाकिस्तान की जासूस है कि नहीं इस बात को लेकर जांच जारी है. सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि सीमा पाकिस्तानी एजेंसी ISI की एजेंट हो सकती है. इस मामले को लेकर UP ATS 'फूफी और फल' नामक कोडवर्ड को लेकर भी सवाल पूछा है. ऐसे कीवर्ड्स का इस्तेमाल ISI एजेंट करते हैं.
यह भी पढ़ें- अवैध विवाह मामले में कोर्ट का इमरान खान को नोटिस, खान की और बढ़ेंगी मुश्किलें
इंस्टाग्राम पर एक्टिव
सीमा हैदर इंस्टाग्राम पर खासी एक्टिव है. वह पाकिस्तान में रहने के दौरान भी लगातार रील बनाती रहती थी. भारत आने के बाद इसमें इजाफा हो गया. पता चला है कि पिछले डेढ़ सालों में उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का यूजर नेम नौ बार बदला है. वह सचिन मीणा समेत 16 लोगों को फॉलो करती है. इसमें भारत की प्रमुख न्यूज एजेंसी एएनआई भी शामिल है।. बागेश्वर धाम और महादेव जैसे हिंदू धर्म से जुड़े अकाउंट को भी सीमा फॉलो करती है.
प्राइवेट से पब्लिक किया अकाउंट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान में रहने के दौरान सीमा ने इंस्टाग्राम अकाउंट में पर्सनल सेटिंग लगा रखी थी. ऐसे में सिर्फ सीमा और सचिन ही एक दूसरे के रील देख पाते थे. भारत आने के बाद उसने अकाउंट पब्लिक कर दिया है. एटीएस जांच में यह भी पता चला है कि फेसबुक पर सीमा हैदर के नाम से 35 से ज्यादा आईडी सक्रिय हैं. इन सबमें सीमा की फोटो लगी हुई है. ये फेसबुक अकाउंट कौन चला रहा है, इसकी जांच हो रही है. सचिन ने भी इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बना रखा है जिसमें कोई तस्वीर नहीं लगी है. सचिन सिर्फ सीमा हैदर को फॉलो करता है और उसका अकाउंट पर्सनल सेटिंग पर है.
यह भी पढ़ें- जापान के टोक्यो में हर-हर महादेव के गूंजे नारे, निकाली गई 82 किलोमीटर लंबी कांवड़ यात्रा