तो बिक जाएगी JNU की प्रॉपर्टी? पैसों की तंगी के बाद लिए फैसले पर भड़क उठे स्टूडेंट्स

खबर है कि इन दिनों जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) गंभीर वित्तीय संकट से गुजर रहा है. इस परेशानी से उबरने के लिए प्रशासन ने अपनी दो प्रमुख संपत्तियों के निजी संस्थाओं, री-डेवलप या पट्टे पर देने का विचार कर रहे हैं. न संपत्तियों में से एक हैं मंडी हाउस स्थित गेस्ट हाउस, जो राजधानी के टॉप लोकेशन में से एक स्थित है.

Social Media
India Daily Live

भारत के प्रमुख शिक्षण संस्थानों में से एक जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) गंभीर वित्तीय संकट से गुजर रहा है. इस चुनौती से उबरने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपनी दो प्रमुख सपंत्तियों के मुद्रीकरण की योजना बनाई है. इस कदम को विश्वविद्यालय के संचालन को सपोर्ट देने के लिए राजस्व उत्पन्न करने और एक स्थिर आय स्त्रोत बनाने के रूप में देखा जा रहा. जेएनयू के इस फैसले का छात्र संगठन विरोध कर रहा है. उनके मुताबिक अगर ऐसा हुआ तो जेएनयू के मेहमानों को होटल में ठहराया जाएगा और उसका बिल कौन भरेगा.


विश्वविद्यालय इन संपत्तियों को निजी संस्थाओं, री-डेवलप या पट्टे पर देने विचार चल रहा है. इन संपत्तियों में से एक हैं मंडी हाउस स्थित गेस्ट हाउस, जो राजधानी के टॉप लोकेशन में से एक स्थित है. जेएनयू के सूत्रों के अनुसार, यह गेस्ट हाउस काफी समय से विश्वविद्यालय के किसी विशेष कार्य के लिए उपयोग नहीं हो रहा है. इसके बावजूद इस गेस्ट हाउस के रखरखाव में लगे कर्मचारियों की तनख्वाह अभी भी विश्वविद्यालय के बजट से दी जा रही है. जिससे जेएनयू पर वित्तीय बोझ बढ़ रहा है. 

तो बिक जाएगी JNU की प्रॉपर्टी? 

जेएनयू प्रशासन की इस योजना को लेकर वामपंथी शामिल जेएनयूएसयू और अन्य छात्र संगठन कड़ी आलोचना कर रहे हैं. मीडिया से बातचीत में जेएनयूएसयू के अध्यक्ष धंनजय ने कहा, 'यह कैंपस के लिए एक चिंताजनक स्थिति है, वे इसकी संपत्तियों को बेच रहे हैं. क्या वह कुलपति है या प्रापर्टी डीलर. उन्होंने आगे कहा, उनका काम हालात को बेहतर बनाना है लेकिन वह इसे और बिगाड़ रही है.

विदेशी मेहमान कहां ठहरेंगे?

जेएनयूएसयू अध्यक्ष ने यह भी सवाल उठाया कि विदेशी मेहमान इन गेस्ट हाउस में ठहरते हैं, अब वे कहां ठहरेंगे. होटलों में ठहरेंगे तो उनको बिल कौन भरेगा. इस मुद्दे पर जेएनयूएसयू शिक्षा मंत्रालय के बाहर प्रदर्शन करने की योजना भी बना रहा है. एबीवीपी भी इस मामले में कुलपति पर सवाल उठा रहे है. जेएनयू एबीवीपी की सचिव शिखा स्वराज ने कहा, अगर पैसे की कमी है तो फिर कुलपति के घर की मरम्मत पर पैसे खर्च क्यों किए. उन्होंने आगे कहा, अगर उन्हें कुछ बेचना ही है तो सबसे पहले कुलपति का घर बेचना चाहिए.

एबीवीपी नेता ने यह भी कहा कि कुलपति इस तरह के बयान सिर्फ मीडिया में सुर्खियों में बने रहने के लिए देती है. हालांकि इस पूरे मामले पर जेएनयू प्रशासन ने कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है.