menu-icon
India Daily

'हेलमेट मत पहनना, सिगरेट फूंकते हुए गोली चलाना...', सलमान खान पर हमला करने आए शूटरों को मिले थे निर्देश

14 अप्रैल को मुंबई के ब्रांदा में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच द्वारा फाइल की गई चार्जशीट में कई बड़े खुलासे किए गए हैं. इसमें एक लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल का ऑडियो क्लिप भी शामिल है. जहां वह गोली चलाने से पहले शूटर्स को हेलमेट ना पहनने और सिगरेट पीते रहने का निर्देश देता है. वहीं सलमान खान के घर पर हमला करने से पहले इन शूटरों ने लॉरेंस बिश्नोई से भी फोन पर बात की इसका भी खुलासा इस चार्जशीट में किया गया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
lawrence bishnoi and salman khan
Courtesy: Social Media

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई गोलीबारी मामले में अब मुंबई क्राइम ब्रांच द्वारा फाइल की गई चार्जशीट में कई बड़े खुलासे किए गए हैं. जिसमें एक अनमोल बिश्नोई और उसके शूटर्स के बीच हुई बातचीत का ऑडियो क्लिप भी शामिल है. इस ऑडियो क्लिप में लॉरेंस का भाई अनमोल अपने शूटर्स पाल और गुप्ता को हेलमेट पहन कर न जाने और सिगरेट पीने को कहता है, ताकि दोनों बेखौफ लग सके.

यह पूरी बातचीत उस ऑडियो क्लिप की है. जिसका जिक्र चार्जशीट में किया गया है. इस चार्जशीट में सलमान खान का बयान भी शामिल है. सलमान खान की तरफ से कहा गया है कि उनको लगता है कि लॉरेंस बिश्नोई और उसका गैंग सलमान और उनके परिवार को मारना चाहता है इसलिए फायरिंग की थी. पुलिस के चार्जशीट में घटना वाले दिन बाइक चला रहे आरोपी अनमोल और विक्की कुमार गुप्ता सिग्नल ऐप पर बातचीत कर रहे थे जिसका ऑडियो क्लिप भी क्राइम ब्रांच टीम के पास है.

'सिगरेट फूंकते हुए गोली चलाना...'

इस ऑडियो क्लिप में लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल ने शूटर्स को इस हमले से एक दिन पहले ही निर्देश देते हुए कहा था कि 'हेलमेट मत पहनो...निडर दिखने के लिए फायरिंग करते समय सिगरेट पियो.. तुम इतिहास रचोगे' लॉरेंस के भाई अनमोल ने शूटरों से कहा कि 'वहां पर गोलियां बहुत ही सोच समझकर और सही जगहों पर तुरंत चलानी है, चाहे अपने को आधा मिनट लगे या एक मिनट, कोई दिक्कत नहीं है, गोली ऐसे चलाना कि सलमान खान डर जाए'.

फायरिंग के दौरान शूटरों के संपर्क में था लॉरेंस बिश्नोई

बता दें कि इन शूटरों ने 14 अप्रैल को मुंबई के ब्रांदा में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी की थी. जहां फायरिंग के दौरान लारेंस बिश्नोई का भाई अनमोल दोनों शूटरों के संपर्क में था. पुलिस ने दावा किया है कि मौके वारदात पर हमलावरों ने लॉरेंस बिश्नोई से भी बात की थी. उसने कहा कि उन्हें गोलीबारी के लिए तैयार रहना चाहिए और वे इसमें सफल होंगे. वहीं अनमोल गुप्ता ने कहा अगर तुम दोनों यह काम करने में कामयाब रहे तो वह इतिहास रच देंगे और मीडिया के माध्यम से चर्चा में आ जाएंगे.