menu-icon
India Daily

Nagpur Violence: नागपुर के कुछ इलाकों से कर्फ्यू हटा, जुमे की नमाज को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Nagpur Violence: औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग के बाद नागपुर में भड़की हिंसा के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. वहीं हिंसा की जांच के लिए पुलिस ने 18 विशेष टीमें गठित की हैं.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Nagpur Violence
Courtesy: Social Media

Nagpur Violence: औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग के बाद नागपुर में भड़की हिंसा के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. माइनॉरिटीज डेमोक्रेटिक पार्टी (MDP) के शहर अध्यक्ष फहीम खान समेत पांच लोगों पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है. इन सभी पर सोशल मीडिया के जरिए अशांति फैलाने और पुलिस पर हमले को महिमामंडित करने का आरोप लगाया गया है.

कुछ इलाकों से हटा कर्फ्यू, सुरक्षा कड़ी

बता दें कि हिंसा के बाद लगाए गए कर्फ्यू को कुछ क्षेत्रों में आंशिक रूप से हटा लिया गया है, लेकिन संवेदनशील इलाकों में अभी भी प्रतिबंध जारी हैं. प्रशासन ने शुक्रवार की नमाज को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस बल की भारी तैनाती की गई है.

सोशल मीडिया पर भड़काऊ कंटेंट फैलाने का आरोप

वहीं पुलिस उपायुक्त (साइबर) लोहित मतानी के अनुसार, फहीम खान पर नव लागू भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 के तहत आरोप लगाए गए हैं.

  • सोशल मीडिया पर हिंसा भड़काने वाले वीडियो पोस्ट करने
  • विरोध प्रदर्शन को संपादित कर गलत तरीके से पेश करने
  • पुलिस के खिलाफ पथराव का महिमामंडन करने
  • इसके चलते उनके डिजिटल डिवाइस जब्त कर लिए गए हैं और जांच जारी है.

50 से ज्यादा सोशल मीडिया अकाउंट पर निगरानी

पुलिस ने चार नई FIR दर्ज की हैं, जिनमें 50 से अधिक सोशल मीडिया अकाउंट की भूमिका की जांच की जा रही है.

  • मेटा, एक्स (ट्विटर) समेत अन्य प्लेटफॉर्म से 230 अकाउंट्स की जानकारी मांगी गई है.
  • भड़काऊ कंटेंट को हटाने का अनुरोध किया गया है.
  • FIR में विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल से जुड़े कुछ खातों का भी जिक्र किया गया है.