Nagpur Violence: औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग के बाद नागपुर में भड़की हिंसा के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. माइनॉरिटीज डेमोक्रेटिक पार्टी (MDP) के शहर अध्यक्ष फहीम खान समेत पांच लोगों पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है. इन सभी पर सोशल मीडिया के जरिए अशांति फैलाने और पुलिस पर हमले को महिमामंडित करने का आरोप लगाया गया है.
कुछ इलाकों से हटा कर्फ्यू, सुरक्षा कड़ी
बता दें कि हिंसा के बाद लगाए गए कर्फ्यू को कुछ क्षेत्रों में आंशिक रूप से हटा लिया गया है, लेकिन संवेदनशील इलाकों में अभी भी प्रतिबंध जारी हैं. प्रशासन ने शुक्रवार की नमाज को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस बल की भारी तैनाती की गई है.
#WATCH | Nagpur, Maharastra: On the role of accused Faheem Khan in Nagpur violence, Cyber DCP Lohit Matani says, "He edited and circulated the video of the protest against Aurangzeb and due to which the riots spread. He also glorified violent videos..."
— ANI (@ANI) March 20, 2025
The DCP further said,… pic.twitter.com/xBux5lmmRb
सोशल मीडिया पर भड़काऊ कंटेंट फैलाने का आरोप
वहीं पुलिस उपायुक्त (साइबर) लोहित मतानी के अनुसार, फहीम खान पर नव लागू भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 के तहत आरोप लगाए गए हैं.
50 से ज्यादा सोशल मीडिया अकाउंट पर निगरानी
पुलिस ने चार नई FIR दर्ज की हैं, जिनमें 50 से अधिक सोशल मीडिया अकाउंट की भूमिका की जांच की जा रही है.