Pahalgam Terror Attack Update: पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. इसी कड़ी में वैष्णो देवी मार्ग पर दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जो खुद को टट्टू सेवा प्रदाता बताकर अवैध रूप से काम कर रहे थे. अधिकारियों ने बताया कि ये दोनों फर्जी दस्तावेजों के सहारे टूरिस्ट एरिया में सक्रिय थे.
फर्जी पहचान के साथ पकड़ा गया मनीर हुसैन
बता दें कि पुलिस टीम ने श्री गीता माता मंदिर के पास रूटीन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध को रोका, जिसने खुद को पहले पूरन सिंह बताया. जांच के दौरान उसकी असली पहचान मनीर हुसैन के रूप में सामने आई. वह किसी और के नाम से जारी सेवा कार्ड का इस्तेमाल कर रहा था. उसके खिलाफ कटरा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया गया है.
साहिल खान भी निकला बिना लाइसेंस वाला ऑपरेटर
दूसरी घटना में बाण गंगा पुल के पास जम्मू के कोटली निवासी साहिल खान को पुलिस ने हिरासत में लिया. वह बिना किसी वैध लाइसेंस के टट्टू सेवा चला रहा था. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसके पास कोई अधिकारिक परमिशन नहीं है. उसके खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.
सुरक्षा और निगरानी में नहीं होगी कोई ढील
इसके अलावा, अधिकारियों ने साफ किया है कि मंदिर मार्ग पर फर्जीवाड़ा या संदिग्ध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हर सेवा प्रदाता को वैध दस्तावेज साथ रखने होंगे. साथ ही आम लोगों से भी अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें.