घाटी में नहीं रुक रहा आतंकी घटनाओं का दौर, अब कठुआ में शुरू हुआ एनकाउंटर

Kathua Encounter: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के बानी इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी जारी है. उल्लेखनीय है कि जून के बाद से ही जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं की संख्या बढ़ गई है और इसमें अब तक 19 सुरक्षाबल शहीद हो चुके हैं. वहीं सरकार की तरफ से आतंकियों को रोकने की हर कोशिश नाकाफी नजर आ रही है.

Social Media
India Daily Live

Kathua Encounter: भारतीय सेना ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया रिपोर्ट के बाद सुरक्षा बलों ने कठुआ जिले के बानी इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया.

कठुआ में आतंकियों के साथ जारी है मुठभेड़

आतंकवादियों से संपर्क स्थापित होने के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों के संयुक्त अभियान के परिणामस्वरूप गोलीबारी हुई. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और खतरे को बेअसर करने के प्रयास जारी हैं.

भारतीय सेना ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, "दोनों तरफ से कुछ राउंड फायर किए गए हैं."

बारामुल्ला में 3 आतंकियों को किया ढेर

उत्तरी कश्मीर के बारामुल्ला जिले में तीन आतंकवादियों को मार गिराने के एक दिन बाद सुरक्षा बलों ने गोलीबारी शुरू कर दी है. चक टप्पर क्रीरी इलाके में हुए इस ऑपरेशन को क्षेत्र में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले "महत्वपूर्ण सफलता" कहा गया.

चुनाव से पहले सेना को मिली बड़ी सफलता

सेना की 10 सेक्टर राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडर ब्रिगेडियर संजय कन्नोथ ने कहा कि सुरक्षा बलों को इलाके में आतंकवादियों की आवाजाही के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी और उन्होंने तुरंत एक ऑपरेशन शुरू किया. ब्रिगेडियर कन्नोथ ने कहा, "एक खाली पड़ी इमारत में छिपे आतंकवादियों ने हमारी टुकड़ियों पर गोलीबारी की."

सुरक्षा बलों ने जवाबी गोलीबारी की और रात भर चली भीषण गोलीबारी के बाद आतंकवादियों को मार गिराया. ब्रिगेडियर कन्नोथ ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर यह अभियान बहुत महत्वपूर्ण था और इसे कश्मीर घाटी में "पाकिस्तान की नापाक साजिशों" को विफल करने वाला बताया.