menu-icon
India Daily

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को घेरा, ऑपरेशन जारी

मुठभेड़ रविवार (19 जनवरी) को सोपोर पुलिस जिले के जालोरा गुज्जरपति में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों पर आतंकवादियों द्वारा गोलीबारी करने के बाद शुरू हुई. जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में रविवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
jammu and kashmir encounter
Courtesy: Social Media

जम्मू-कश्मीर के सोपोर जिले में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच रातभर गोलीबारी हुई जिसमें दो आतंकवादी ढेर हो गए. सुरक्षा बलों के बीच रात भर गोलीबारी हुई और दो आतंकवादियों के फंसे होने की संभावना है. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, यह मुठभेड़ रविवार (19 जनवरी) को सोपोर पुलिस जिले के जालोरा गुज्जरपति में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों पर आतंकवादियों द्वारा गोलीबारी करने के बाद शुरू हुई.  जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में रविवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. अधिकारियों ने बताया कि सोपोर पुलिस जिले के जलूरा गुज्जरपति में एक तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई. अधिकारियों के मुताबिक, ऑपरेशन में अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

सेना ने बताया कि रविवार को आतंकवादियों की मौजूदगी के संबंध में खुफिया इनपुट के आधार पर, सोपोर में जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ एक संयुक्त घेरा और सर्च अभियान शुरू किया गया था. इस दौरान सैनिकों को संदिग्ध गतिविधि देखने को मिली और चुनौती दिए जाने पर आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. जवानों ने आतंकियों पर जवाबी गोलीबारी करना शुरू कर दिया. 

टॉप पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक इनपुट पर रविवार दोपहर को पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने सोपोर में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था. उसी दौरान अंदर से गोलीबारी की गई.  इलाके की घेराबंदी कर दी गई है ऑपरेशन जारी है.