Delhi Assembly Elections 2025
India Daily

मणिपुर में सुरक्षा बलों ने हथियार, गोला-बारूद बरामद किए

कांगपोकपी जिले के नेपाली बस्ती, वीयेटम खुलेन-खोकेन गांव रोड (न्यू कीथेलमांबी थाना क्षेत्र) से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
manipur
Courtesy: pinterest
फॉलो करें:

इंफाल, 27 जनवरी (हि.स.). मणिपुर के पहाड़ी और घाटी जिलों के संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बलों को तलाशी अभियान में व्यापक सफलता मिल रही है. कांगपोकपी जिले के नेपाली बस्ती, वीयेटम खुलेन-खोकेन गांव रोड (न्यू कीथेलमांबी थाना क्षेत्र) से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है.

बरामद सामग्री में 5.56 मिमी हेकेलर एंड कोच जी3 राइफल (मैगजीन सहित), .303 स्नाइपर (संशोधित), .22 पिस्तौल (मैगजीन सहित), सिंगल बैरल राइफल, दो देसी मोर्टार, .303 की पांच जिंदा गोलियां, दो चीनी हैंड ग्रेनेड और एक मोटोरोला हैंडसेट (बाओफेंग) शामिल हैं. सुरक्षा बलों ने इन अभियानों के माध्यम से क्षेत्र में शांति बहाली की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)