menu-icon
India Daily

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षाबलों ने 8 नक्सलियों को मारा, एनकाउंटर में 1 जवान शहीद, 2 घायल

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षाबलों  ने 8 नक्सलियों को मार गिराया है.  पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. एनकाउंटर में 1 जवान के जवान के भी शहीद होने की खबर है. मारे गए नक्सलियों की संख्या और भी बढ़ सकती है. फोर्स अभी मौके पर ही मौजूद हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
chhatisgarh
Courtesy: Social Media

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षाबलों  ने 8 नक्सलियों को मार गिराया है.  पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. बताया जा रहा है एनकाउंटर में 1 जवान भी शहीद हो गया.  मारे गए नक्सलियों की संख्या और भी बढ़ सकती है. फोर्स अभी मौके पर ही मौजूद है. अभी दोनों  तरफ से गोलीबारी जारी है. पुलिस को सूचना मिली थी कि कुतुल, फरसबेड़ा, कोड़तामेटा इलाके में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं. 

पुलिस को मुखबिर की इसी सूचना के बाद बस्तर संभाग के जगदलपुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव और कांकेर से DRG और STF के करीब 1400 जवानों को ऑपरेशन के लिए निकाला गया था. पिछले 3 दिनों से जवान नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रहे हैं. जवानों ने नक्सलियों के ठिकाने को घेर रखा है. एक दिन पहले भी जवानों की इस संयुक्त टीम के साथ दिनभर रुक-रुककर गोलीबारी हुई थी. आज सुबह से फिर से मुठभेड़ हो रही है. 

पुलिस को मिली थी खुफिया खबर

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जब जवान लौटेंगे तब और जानकारी मिल पाएगी. जहां ये एनकाउंटर हो रहा है वो इलाका पहाडों और घने जंगल से घिरा हुआ है. पुलिस को सूचान मिली थी कि जिले की सीमा के इलाकों में नक्सली मौजूद हैं.  कुतुल, फरसबेड़ा, कोड़तामेटा इलाके में भारी संख्या में नक्सली मौजूदगी की खबर थी. इसकी सूचना के बाद बस्तर संभाग के जगदलपुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव और कांकेर से बड़ी संख्या में सुरक्षबलों को इलाके में भेजा गया. 

नक्सल विरोधी अभियान

पिछले दिनों दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बस्तर जिले की सीमा में मुठभेड़ हुई थी. जिसमें 7 नक्सली मारे गए थे. बता दें कि छत्तीसगढ़ में पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम लगातार नक्सल विरोधी अभियान चला रही है जिसमें इस साल अब तक 120 से ज्यादा नक्सली मारे गए हैं. सुरक्षाबलों ने पिछले महीने 12 नक्सलियों को मार गिराया था.