menu-icon
India Daily

Terrorism In Kashmir: पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा बलों का आठवां जवाबी हमला, लश्कर आतंकी के घर पर चला बुलडोजर

Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के बाद, सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ अपनी कार्रवाई को और तेज कर दिया है और आतंकवादियों से संबंधित संपत्तियों को नष्ट कर दिया है. इस हमले में पर्यटकों समेत 26 लोग आतंकवादियों के हाथों मारे गए थे.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Bandipora Attack
Courtesy: Social Media

Terror Crackdown in J&K: जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी जमील अहमद के घर को ध्वस्त कर दिया. पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोषों की हत्या के बाद भारत ने आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई छेड़ी हुई है.

बता दें कि धमाके के बाद सामने आए वीडियो में लोग मलबे से सामान निकालते नजर आए. इमारत पूरी तरह टूट चुकी थी, खिड़कियां और छतें बुरी तरह से उड़ गई थीं. यह ताजा कार्रवाई उन हमलों की कड़ी में है, जिनमें एक दिन पहले शोपियां में अदनान शफी और कुपवाड़ा में फारूक अहमद के घरों को भी निशाना बनाया गया था. अदनान 2024 में लश्कर में शामिल हुआ था, जबकि फारूक पाकिस्तान से ऑपरेट कर रहा है.

इसे पहले शोपियां जिले के जैनापोरा इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के सक्रिय आतंकी अदनान शफी के घर को ध्वस्त कर दिया गया. इससे पहले कुपवाड़ा में लश्कर के आतंकी फारूक अहमद के घर पर भी बम से हमला कर उसे निशाना बनाया गया था. सुरक्षाबलों ने फारूक के घर समेत कई अन्य आतंकियों की संपत्तियों को भी तोड़ा है.

कई और आतंकियों के घरों पर कार्रवाई

बताते चले कि इस अभियान में अनंतनाग जिले के ठोकरपुरा के आदिल अहमद ठोकर, पुलवामा के मुरान के अहसान उल हक शेख, त्राल के आसिफ अहमद शेख, शोपियां के चोटीपोरा के शाहिद अहमद कुट्टय और कुलगाम के मतलहामा के जाहिद अहमद गनी के घरों को भी निशाना बनाया गया. 

पहलगाम हमले से जुड़े आतंकियों पर शिकंजा

वहीं शुक्रवार को भी सुरक्षाबलों ने पहलगाम हमले से जुड़े दो आतंकियों के घर ध्वस्त कर दिए. बिजबेहरा में लश्कर आतंकी आदिल हुसैन थोकर के घर को IED से उड़ा दिया गया, जबकि त्राल में आसिफ शेख का घर बुलडोजर से गिरा दिया गया.

अधिकारियों के मुताबिक, आदिल थोकर पर पाकिस्तानी आतंकियों के साथ मिलकर बैसरन घाटी में हमले को अंजाम देने का शक है. बताया जा रहा है कि थोकर 2018 में अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान गया था और वहीं आतंकी ट्रेनिंग ली थी. इसके बाद पिछले साल किसी समय जम्मू-कश्मीर में वापस घुसपैठ की थी.

संदिग्धों पर इनाम और स्केच जारी

इसके अलावा, अनंतनाग पुलिस ने आदिल थोकर और पाकिस्तानी आतंकियों अली भाई व हाशिम मूसा के खिलाफ सूचना देने पर 20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. साथ ही, तीनों के स्केच भी जारी कर दिए गए हैं ताकि तलाश और तेज हो सके. सूत्रों के मुताबिक, 22 अप्रैल को 4 से 5 आतंकवादी बैसरन घाटी के घने जंगल से निकलकर पर्यटकों पर अंधाधुंध AK-47 से फायरिंग करने लगे थे, जिसमें भारी जान-माल का नुकसान हुआ.