Kashmir Search Operation: जम्मू-कश्मीर में बढ़ती सुरक्षा चुनौतियों के बीच श्रीनगर में सुरक्षा बलों ने शनिवार को बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान उन व्यक्तियों के घरों को निशाना बनाया गया जो आतंकवादी गतिविधियों से कथित तौर पर जुड़े हुए हैं. अभियान के तहत कई इलाकों में सुरक्षा बलों की भारी मौजूदगी देखी गई, जिससे इलाके में हलचल बढ़ गई.
Also Read
VIDEO | Security forces conduct searches at residences of those associated with terrorists in Srinagar, Jammu and Kashmir.
— Press Trust of India (@PTI_News) April 26, 2025
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/qrwFFj9kX0
पहलगाम हमले के बाद बढ़ाई गई चौकसी
बता दें कि यह तलाशी अभियान ऐसे समय में किया गया है जब 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद पूरी घाटी में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है. इस हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई थी, जिससे पूरे देश में आक्रोश फैल गया था.
संदिग्धों के ठिकानों पर बारीकी से जांच
सूत्रों के मुताबिक, तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने संदिग्ध व्यक्तियों के घरों की गहन जांच की और कई दस्तावेज तथा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए हैं. तलाशी के दौरान किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए अतिरिक्त बलों को भी तैनात किया गया था.
स्थानीय लोगों में चिंता का माहौल
बताते चले कि सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में डर और चिंता का माहौल है. हालांकि, अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि ये कदम आतंकवादी नेटवर्क को कमजोर करने और क्षेत्र में शांति बहाल करने के उद्देश्य से उठाए जा रहे हैं. वहीं सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि आने वाले दिनों में आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े नेटवर्क को खत्म करने के लिए इस तरह के सर्च ऑपरेशन और तेज किए जाएंगे. घाटी में स्थायी शांति बहाल करने के लिए सुरक्षा बल हर आवश्यक कदम उठा रहे हैं.
एलओसी पर तनाव का भारत ने दिया करारा जवाब
इस बीच, पाकिस्तान की सेना ने नियंत्रण रेखा (LOC) पर फिर से बिना उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी है. भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया. हालांकि दोनों ओर से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.