Bharat Jodo Nyaya Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की आज दूसरा दिन है. राहुल ने सुबह इम्फाल वेस्ट के सेकमई से यात्रा शुरू की. राहुल गांधी ने इम्फाल के पास हिंसा प्रभावित मणिपुर के थौबल जिले से यात्रा की शुरुआत की. यात्रा आज रात नागालैंड में रुकेगी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी के अन्य कई टॉप नेताओं ने थौबल में यात्रा के शुभारंभ समारोह में भाग लिया. मणिपुर के पीसीसी अध्यक्ष केईशम मेघचंद्रा ने ध्वजारोहण किया. यात्रा मणिपुर में सेकमाई से कांगपोकपी और फिर सेनापति से गुजरते हुए जाएगी. आज रात में यात्रा नागालैंड में रुकेगी.
यात्रा की शुरुआत से पहले पार्टी के नेताओं ने मणिपुर हिंसा में मारे गए लोगों को मौन होकर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद यात्रा की शुरुआत की गई. राहुल ने कहा कि पिछले साल हमने कन्याकुमारी से कश्मीर तक यात्रा शुरू की थी. इसका मकसद देशभर के लोगों को साथ लाना था. हम एक यात्रा देश के पूर्वी हिस्से से पश्चिम तक करना चाहते थे. इसे हमने मणिपुर से शुरू करने का फैसला लिया. हम भारत के लोगों को बताना चाहते थे कि मणिपुर के लोग किस तकलीफ से जूझ रहे हैं. मैं जानता हूं कि आप किस त्रासदी से गुजर रहे हैं. आपने कई अपनों को खोया है. संपत्ति का नुकसान हुआ. मैं आपके साथ हूं. हम चाहते हैं कि मणिपुर में शांति लौटे.
LIVE: Bharat Jodo Nyay Yatra | Sekmai to Karong | Imphal West to Senapati | Manipur https://t.co/ZTkf0tL5di
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 15, 2024
110 जिलों से गुजरेगी यात्रा
भारत जोड़ो न्याय यात्रा 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी. यह यात्रा 6,713 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. इस दौरान राहुल गांधी 60-70 कांग्रेस नेताओं के साथ बस से यह दूरी तय करेंगे.आगामी लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को इस यात्रा से बड़ी उम्मीदें हैं. राहुल गांधी अपनी इस यात्रा के 67 दिनों में 110 जिलों से गुजरेंगे. कांग्रेस का दावा हे कि ये यात्रा 355 लोकसभा सीटों को कवर करेगी. यह राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' की दूसरी कड़ी है, इसके पहले कांग्रेस नेता ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा की थी जो 7 सितंबर 2022 से कन्याकुमारी से शुरू होकर 30 जनवरी 2023 को श्रीनगर में खत्म हुई थी.
न्याय यात्रा किन राज्यों से गुजरेगी
कांग्रेस पार्टी का इस यात्रा का मकसद लोकसभा चुनाव में बेरोजगारी, महंगाई और सामाजिक न्याय से जुड़े मुद्दों की तरफ लोगों का ध्यान खींचने है. आज से शुरू होने जा रही यह यात्रा मार्च के तीसरे सप्ताह में मुंबई पहुंचेगी जहां इसका समापन होगा. राहुल की भारत न्याय यात्रा मणिपुर, नगालैंड, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजरेगी.