Champions Trophy 2025

SEBI ने अनिल अंबानी समेत 24 लोगों पर लगाया 5 साल का बैन, 25 करोड़ का जुर्माना देंगे छोटे अंबानी, समझिए क्यों

SEBI Bans Anil Ambani: कंपनी फंड का दुरुपयोग करने के मामले में SEBI ने अनिल अंबानी समेत कई अन्य लोगों को 5 साल के लिए सिक्योरिटी मार्केट से बैन कर दिया है. साथ ही, अनिल अंबानी पर 25 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगा दिया है. बैन की कई कंपनियों में रिलायंस ग्रुप की कई कंपनियाों के नाम शामिल हैं.

Social Media

सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने मशहूर कारोबारी अनिल अंबानी समेत 24 अन्य लोगों पर 5 साल का बैन लगा दिया है. इसमें रिलायंस ग्रुप की कई कंपनियां शामिल हैं, जिन्हें सिक्योरिटी मार्केट में काम करने से रोक दिया गया है. यह कार्रवाई कंपनी फंड के दुरुपयोग के मामले में दोषी पाए जाने पर की गई है.

जिन लोगों को बैन किया गया है उनमें रिलायंस होम फाइनेंस के कई पूर्व अधिकारियों के नाम भी शामिल हैं. सेबी के इस प्रतिबंध के बाद अनिल अंबानी अगले 5 साल के लिए किसी भी लिस्टेड कंपनी या सेबी के पास रजिस्टर्ड कंपनी में डायरेक्टर या की मैनेजेरियल पर्सनल (KMP) के पद पर तैनात नहीं हो सकेंगे. अनिल अंबानी के अलावा रिलायंस होम फाइनेंस को अगले 6 महीने के लिए सिक्योरिटी मार्केट से बैन कर दिया गया है और 6 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है.

क्यों फंस गए अनिल अंबानी?

दरअसल, यह पूरा मामला कंपनी के फंड का दुरुपयोग करने से जुड़ा है. सेबी ने पाया है कि अनिल अंबानी ने रिलायंस हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (RHFL) के KMP के जरिए गबड़बड़ी की और RHFL के पैसों को लोन की तरह दिखाकर ले लिया. यह सब तब हुआ जब RHFL के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने इसका विरोध किया था. इससे यह साबित होता है कि अनिल अंबानी के प्रभाव में आकर KMP ने गड़बड़ी की. ऐसे में RHFL को बराबर का दोषी नहीं कहा जाता सकता है.

SEBI के मुताबिक, अनिल अंबानी ने ADA ग्रुप के चेयरपर्सन की हैसियत से अपने पद और प्रभाव का गलत इस्तेमाल करके दबाव बनाया और पैसों को दूसरी तरफ डायवर्ट किया. एक चिंताजनक बात यह भी सामने आई है कि RHFL से इस तरह का लोन लेने वालों में ज्यादातर लोग इसी कंपनी के प्रमोटर्स से जुड़े हुए थे.