menu-icon
India Daily

अयोध्या राम मंदिर के बाहर कांग्रेस नेताओं के साथ धक्का-मुक्की, झंडा छीनकर फाड़ा

Ayodhya Ram temple: अयोध्या के राम मंदिर के बाहर कांग्रेस ने नेताओं के साथ दुर्व्यहार किया गया है. कुछ लोगों ने नेताओं के साथ झड़प की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ हुई इस झड़प में कांग्रेस का झंडा छीन लिया गया

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Ram Mandir

Ayodhya Ram temple: अयोध्या के राम मंदिर के बाहर कांग्रेस ने नेताओं के साथ दुर्व्यहार किया गया है. कुछ लोगों ने नेताओं के साथ झड़प की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ हुई इस झड़प में कांग्रेस का झंडा छीन लिया गया. यह लोग मंदिर में पार्टी का झंडा लेकर जाने से गुस्साए थे. झंडा फेंकने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध किया तो बात बिगड़ने लगी. यूपी पुलिस के तैनात जवानों ने किसी तरह मामले को शांत कराया.

अयोध्या दौरे पर अजय राय

बताया जा रहा है कि ये विवाद कांग्रेस का झंड़ा लहराने को लेकर हुआ. वहां मौजूद लोगों ने इसका विराध किया. इसके बाद विवाद बढ़ गया. कांग्रेस के यूपी प्रभारी अविनाश पांडे और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के साथ पार्टी का एक प्रतनिधिमंडल अयोध्या दौरे पर गया है. इस दौरान मौके पर मौजूद अयोध्या की महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष रेनु राय ने कहा कि हमारे लोग यहां रामलला का दर्शन करने आए थे. कुछ अराजकतत्वों ने हमारी पार्टी का झंडा छीना और उनके साथ गाली गलौच शुरू कर दिया गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मारपीट की कोशिश की गई. 

 


घटना के बाद मौके पर कांग्रेस नेताओं का जमावड़ा शुरू हो गया है. कांग्रेस की ओर से हंगामा और नारेबाजी शुरू हो गई है. कांग्रेस के खिलाफ भी कुछ लोगों नेएकजुट होकर नारेबाजी शुरू कर दी है. अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा होनी है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य यजमान के रूप में शामिल होंगे. 

कांग्रेस ने न्योता ठुकराया

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, वर्तमान अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी को अयोध्या आने का न्योता मिला था. जिसे कांग्रेस ने इसे अस्वीकार कर दिया था. कांग्रेस ने इस कार्यक्रम को भाजपा का राजनीतिक कार्यक्रम बताकर इससे दूरी बनाने की बात कही.