menu-icon
India Daily

जयपुर स्थित भाजपा कार्यालय में चले लात-घूसे, एक ने दूसरे पर लगाया स्वागत में लापरवाही का आरोप, वीडियो वायरल

भाजपा के दो कार्यकर्ता जिस तरह से आपस में लड़ते नजर आए और जिस तरह से इस घटना का वीडियो वायरल हुआ उसने इस पूरी स्थिति को भाजपा के लिए अपमानजनक बना दिया. इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर बीजेपी कार्यकर्ताओं की जमकर आलोचना हो रही है.  

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
scuffle between BJP workers in jaipur party office Video goes viral

भाजपा के जयपुर स्थित मुख्यालय में अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक के दौरान दो कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. दोनों ने एक-दूसरे का कॉलर पकड़ लिया, देखते ही देखते बात लात-घूंसों तक पहुंच गई. इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भी मौजूद थे. बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं ने जैसे-तैसे पूरी स्थिति को संभाला.

स्वागत में लापरवाही का आरोप

सूत्रों के मुताबिक, यह विवाद तब शुरू हुआ जब एक कार्यकर्ता ने दूसरे पर स्वागत में लापरवाही का आरोप लगाया, जिसके बाद दोनों कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने दोनों कार्यकर्ताओं के बीच विवाद को शांत करने की कोशिश की लेकिन दोनों नहीं माने. 

होगी मामले की जांच
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, इस पूरे मामले की जांच कराई जा सकती है. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

भाजपा के दो कार्यकर्ता जिस तरह से आपस में लड़ते नजर आए और जिस तरह से इस घटना का वीडियो वायरल हुआ उसने इस पूरी स्थिति को भाजपा के लिए अपमानजनक बना दिया. इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर बीजेपी कार्यकर्ताओं की जमकर आलोचना हो रही है.