भाजपा के जयपुर स्थित मुख्यालय में अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक के दौरान दो कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. दोनों ने एक-दूसरे का कॉलर पकड़ लिया, देखते ही देखते बात लात-घूंसों तक पहुंच गई. इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भी मौजूद थे. बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं ने जैसे-तैसे पूरी स्थिति को संभाला.
स्वागत में लापरवाही का आरोप
जयपुर में बीजेपी दफ्तर में लात घूंसे.. pic.twitter.com/GH1zgft06j
— Bhawani Singh (@BhawaniSinghjpr) February 27, 2025
होगी मामले की जांच
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, इस पूरे मामले की जांच कराई जा सकती है. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
भाजपा के दो कार्यकर्ता जिस तरह से आपस में लड़ते नजर आए और जिस तरह से इस घटना का वीडियो वायरल हुआ उसने इस पूरी स्थिति को भाजपा के लिए अपमानजनक बना दिया. इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर बीजेपी कार्यकर्ताओं की जमकर आलोचना हो रही है.