बिहार में सत्ता परिवर्तन की स्क्रिप्ट तैयार.. बस मुनादी का इंतजार!, जानें BJP ने नीतीश को क्या भेजा प्रस्ताव?
बिहार की राजनीति में बड़ी हलचल देखने को मिल रही है. सियासी गलियारों में चल रही चर्चाओं की मानें तो CM नीतीश कुमार NDA महागठबंधन में लौट सकते है. बीते कल पूरे दिन दिल्ली से पटना तक सियासी घटनाक्रम सत्ता परिवर्तन की खबरों को हवा देता रहा.
नई दिल्ली: बिहार की राजनीति में बड़ी हलचल देखने को मिल रही है. सियासी गलियारों में चल रही चर्चाओं की मानें तो CM नीतीश कुमार NDA महागठबंधन में लौट सकते है. बीते कल पूरे दिन दिल्ली से पटना तक सियासी घटनाक्रम सत्ता परिवर्तन की खबरों को हवा देता रहा. बदलते सियासी घटनाक्रम को लेकर दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के घर बीते देर रात बिहार BJP नेताओं की बैठक हुई, जो करीब 95 मिनट तक चली. तमाम बैठकों के दौर के बीच इस बात की चर्चा तेज हो चली है कि अग CM नीतीश कुमार बीजेपी की तरफ हाथ बढ़ाते है तो बीजेपी CM की कुर्सी पर अपना दावा ठोक सकती है.
जानें BJP का आगे का प्लान?
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक बिहार में सीएम पद को लेकर JDU-BJP के बीच पेंच फंसा हुआ है. CM नीतीश कुमार सीएम पद नहीं छोड़ना चाहते हैं, वहीं BJP चाहती है कि कि अगर गठबंधन की सरकार बनती है तो सीएम की कुर्सी उसके कोटे में आनी चाहिए. सूत्रों की मानें तो बीजेपी सीएम के बदले जेडीयू को दो डिप्टी सीएम पद देने का प्रस्ताव दे सकती है. ऐसे में इस बात की चर्चा तेज हो चली है कि अगगले एक दो दिन में बिहार के सीएम नीतीश कुमार की ओर से कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है. अगर बीजेपी बिहार में सरकार बनाती है तो वह अति पिछड़ा वर्ग के नेता को सीएम बनाकर नया सियासी दांव चल सकती है. बीजेपी कोटे से CM की रेस में पूर्व डिप्टी CM रेणु देवी का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है. वह अति पिछड़ा नोनिया समाज से आती है और उन्हें सरकार में रहने का लंबा अनुभव भी है. ऐसे में बीजेपी अति पिछड़ा फार्मूले के तहत आगे बढ़ सकती है.
अमित शाह और चिराग पासवान की हो सकती है मुलाकात
सूबे की सियासी उठापटक के बीच बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपना 27 जनवरी का केरल का दौरा रद्द कर किया है. मिल रही जानकारी के मुताबिक बिहार के ताजा सियासी घटनाक्रम पर बीजेपी आलाकमना नजर बनाए हुए है. बस सही वक्त का इंतजार किया जा रहा है. अगक सब कुछ सही दिशा में रहा तो आने वाले दिनों में बिहार की सत्ता में बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है. सूत्रों ने इस बात की भी तस्दीक की है कि बिहार में चल रहे इस राजनीतिक संकट के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चिराग पासवान से भी बात की है. खबर ये छन कर आ रही है कि चिराग पासवान आज दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं.
अगले 24 घंटे बिहार में सत्ता परिवर्तन के लिहाज से महत्वपूर्ण
बीते कल अमित शाह के आवास पर बड़ी बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, विनोद तावड़े, सुशील मोदी, सम्राट चौधरी, बिहार के संगठन मंत्री भिखु भाई दलसानिया, पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी और बीजेपी के बिहार झारखंड के क्षेत्रीय संगठन मंत्री नागेंद्र, विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय सिन्हा और पूर्व डिप्टी सीएम तारकीशोर प्रसाद मौजूद रहे. कहा जा रहा है इस बैठक में बीजेपी ने अपना आगे का प्लान तैयार कर लिया है. आज होने वाले सियासी घटनाक्रम को बेहद अहम माना जा रहा है. ऐसे में अगले 24 घंटे सत्ता परिवर्तन के लिहाज से काफी उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है.