नई दिल्ली: 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी की कोशिश NDA कुनबे के विस्तार को लेकर है. बिहार के CM नीतीश कुमार को साधने के बाद BJP चंद्रबाबू नायडू को अपने साथ जोड़ने में लगी हुई हैं. TDP और BJP के बीच गठबंधन की बातचीत लंबे समय से चल रही हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही दोनों दलों के बीच चुनावी गठबंधन की मुकम्मल तस्वीर सामने आ सकती हैं.
सूत्रों ने इस बात की तस्दीक की है कि दोनों पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग फॉर्मूला पर अंतिम दौर की बातचीत टेबल पर है. आंध्र प्रदेश में पवन कल्याण की पार्टी जनसेना भी बीजेपी के साथ है. ऐसे में सूत्रों का मानना है कि बीजेपी और तेलुगु देशम पार्टी एक साथ लोकसभा चुनाव के मैदान में उतर सकते हैं.
गठबंधन के तहत आंध्र प्रदेश में बीजेपी 6 या 7 सीटें तो वहीं फिल्म स्टार पवन कल्याण की पार्टी जनसेना 2 सीटें लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ सकती हैं, बाकि सीटों पर TDP चुनावी किस्मत आजमा सकती है. नायडू साल 2018 में बीजेपी से नाता तोड़ चुके है. 2019 लोकसभा चुनाव में आंध्र प्रदेश में 22 लोकसभा सीटें जीतने वाले जगनमोहन रेड्डी सूबे की सियासत में बड़ा पॉलिटिकल फोर्स हैं. ऐसे में अगर बीजेपी और TDP के बीच गठबंधन होता है तो राज्य में चुनावी लड़ाई बेहद दिलचस्प होने के आसार हैं.