menu-icon
India Daily

IMD Heatwave Alert: दिल्ली में अगले 6 दिन आसमान से उगलेगी आग, चलेगी लू, उत्तर भारत होगा पसीना-पसीना, IMD का अलर्ट

देश की राजधानी दिल्ली में आगामी 7 और 8 अप्रैल को अधिकतम तापमान 42°C तक पहुंचने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 20°C और 23°C के बीच रहने की संभावना है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
उत्तर भारत में गर्मी का कहर
Courtesy: Social Media

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इस साल हिट वेव यानी कि लू के दिनों की संख्या पिछले साल के मुकाबले दोगुनी हो सकती है. दरअसल, दिल्ली सहित उत्तर भारत में अगले छह दिनों तक भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. ऐसे में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार (4 अप्रैल) को पूर्वानुमान जताया है कि 10 अप्रैल तक राष्ट्रीय राजधानी में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा.

नई दिल्ली स्थित क्षेत्रीय मौसम केंद्र के अनुसार, पिछले 24 घंटों में दिल्ली-एनसीआर में तापमान में खासा बदलाव आया है. जहां न्यूनतम तापमान सामान्य के करीब 18 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा, जबकि अधिकतम तापमान 5 से 6 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 38 से 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. इस दौरान दक्षिण-पश्चिमी हवाएं 12 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थीं और आंशिक रूप से बादल छाए हुए थे.

दिल्ली में तेजी से बढ़ रहा तापमान

IMD के नए अनुमान के मुताबिक, शुक्रवार (4 अप्रैल) को दिल्ली का अधिकतम तापमान 39 से 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा. जिसमें हवाएं 16-20 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर-पश्चिमी दिशा में चलेंगी.

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

5 अप्रैल को भी हीटवेव के हालात बने रह सकते हैं, जिसमें दिन के तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. हवाओं की रफ्तार 20 से 25 किमी प्रति घंटे तक बढ़ सकती है. 6 अप्रैल तक तापमान और बढ़ सकता है, जिसमें अधिकतम 39 से 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 19 से 21 डिग्री सेल्सियस तक रह सकते हैं. वहीं, 7 और 8 अप्रैल को, दक्षिण-पूर्वी हवाएं हल्की रफ्तार (8 से 14 किमी प्रति घंटे) से चलेंगी और अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

जानें हीटवेव की संभावना वाले कौन-कौन से प्रदेश शामिल?

IMD ने यह भी चेतावनी दी है कि 9 अप्रैल तक सौराष्ट्र और कच्छ, दक्षिण हरियाणा और दिल्ली में हीटवेव की स्थिति बनी रह सकती है. इसके अलावा, पश्चिम उत्तर प्रदेश (5 से 9 अप्रैल), हिमाचल प्रदेश (5 से 7 अप्रैल), पंजाब और गुजरात (6 से 9 अप्रैल), पश्चिम राजस्थान (5 से 10 अप्रैल), और पूर्व राजस्थान (6 से 10 अप्रैल) में भी हीटवेव की संभावना है. मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्से और कोंकण-गोवा क्षेत्र में भी 5 से 9 अप्रैल तक उमस और गर्मी का सामना किया जा सकता है.

बारिश की संभावना

IMD के अनुसार, मौसम प्रणालियों के प्रभाव और अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमीयुक्त हवाओं के कारण 6 अप्रैल तक दक्षिणी पेनिनसुलर भारत, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, ओडिशा और उत्तर-पूर्व भारत में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

महाराष्ट्र में 5 अप्रैल को इसी तरह का मौसम बन सकता है. असम और मेघालय में 5 अप्रैल को ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है, जबकि नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 6 अप्रैल को ओलावृष्टि हो सकती है. इसके अलावा, केरल और महे में 6 अप्रैल तक भारी बारिश हो सकती है.