menu-icon
India Daily

Uttar Pradesh News: 23 अगस्त की शाम को भी खुलेंगे यूपी के सभी स्कूल, जानें योगी सरकार ने क्यों लिया यह फैसला

Uttar Pradesh News: योगी सरकार ने कल यानी 23 अगस्त को सभी स्कूलों को शाम में एक घंटे तक के लिए खोलने के निर्देश दिए हैं. दरअसल, स्कूली बच्चों को चंद्रयान-3 की लैंडिंग के प्रसारण को टीवी या यूट्यूब के माध्यम से दिखाने के लिए यह फैसला लिया गया है.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
Uttar Pradesh News: 23 अगस्त की शाम को भी खुलेंगे यूपी के सभी स्कूल, जानें योगी सरकार ने क्यों लिया यह फैसला

नई दिल्ली: यूपी में योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. योगी सरकार ने कल यानी 23 अगस्त को सभी स्कूलों को शाम में एक घंटे तक के लिए खोलने के निर्देश दिए हैं. दरअसल, स्कूली बच्चों को चंद्रयान-3 की लैंडिंग के प्रसारण को टीवी या यूट्यूब के माध्यम से दिखाने के लिए यह फैसला लिया गया है. स्कूलों को जारी निर्देश में सभी स्कूल के प्राचार्यों और शिक्षा अधिकारियों को कहा गया है कि सभी छात्र-छात्राओं को शाम 5.10 से लेकर 6.15 तक  चंद्रयान-3 की लैंडिंग के प्रसारण दिखाए जाएं.

स्कूल शिक्षा महानिदेशक एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 23 अगस्त को शाम 05:27 बजे चंद्रयान-3 का चन्द्रमा पर उतरने की प्रक्रिया का सीधा प्रसारण ISRO Website (https://www.isro.gov.in/) एवं ISRO का आधिकारिक YouTube Channel और DD National पर किया जाएगा. भारत के चंद्रयान-3 की उतरना एक यादगार अवसर है, जो न केवल जिज्ञासा को बढ़ावा देना है. बल्कि हमारे युवाओं के मन में अन्वेषण के लिए एक जुनून भी जगाएगा.

ये भी पढ़ें: बड़ी साजिश नाकाम, जम्मू के नगरोटा में हाईवे पर IED बरामद...बढ़ाई गई अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा

शाम 5.27 बजे शुरू होगा प्रसारण
इसरो की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार चंद्रमा की सतह पर चंद्रयान-3 के उतरने का लाइव प्रसारण 23 अगस्त को शाम 5 बजकर 27 मिनट से शुरू होगा.

गौरतलब है कि इससे पहले साल 2019 में चंद्रयान-2 को लॉन्च किया गया था. इस अंतरिक्ष यान में ऑर्बिटर, लैंडर के साथ-साथ रोवर भी शामिल था लेकिन यह लैंडर चंद्रमा की सतह पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और यह मिशन अपने लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रहा था.