स्कूली बच्चे ही दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की दे रहे थे धमकी, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, सामने आ गई वजह
दिल्ली में हाल ही में कई स्कूलों को बम धमाकों की धमकी मिलने के मामले में दिल्ली पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि इन धमकियों के पीछे वही स्कूल के छात्र थे, जिन स्कूलों को धमकी दी गई थी.
Delhi Schools Bomb Threat: एक ऐसा स्कूल वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल भी था, जिसे 28 नवंबर को रोहिणी के प्रशांत विहार स्थित पीवीआर मल्टीप्लेक्स में हुए रहस्यमय विस्फोट के एक दिन बाद धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ था. पुलिस ने बताया कि यह धमकी भरा ईमेल स्कूल में पढ़ाई करने वाले एक भाई-बहन ने भेजा था. इन छात्रों का उद्देश्य था कि परीक्षा को स्थगित किया जाए.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि काउंसलिंग के दौरान दोनों छात्रों ने यह खुलासा किया कि उनके दिमाग में पहले से चल रही बम धमकी जैसी घटनाओं का असर था. दोनों को उनके माता-पिता को चेतावनी देने के बाद छोड़ दिया गया.
इस स्कूल के बच्चे भी भेजे थे धमकी वाला ईमेल
इसके अलावा, एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि रोहिणी और पश्चिम विहार स्थित दो अन्य स्कूलों को भी उनके छात्रों ने धमकी भरे ईमेल भेजे थे. इन छात्रों की मंशा भी स्कूल को बंद करवाने की थी.
100 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी
पिछले 11 दिनों में दिल्ली के 100 से अधिक स्कूलों को बम धमकियों के कारण अफरा-तफरी का सामना करना पड़ा है. पुलिस ने यह भी खुलासा किया कि ये धमकी भरे ईमेल वीपीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) के जरिए भेजे गए थे, जिससे अपराधियों का पता लगाना कठिन हो गया था. इस साल मई के बाद से 50 से अधिक बम धमकी वाले ईमेल ने दिल्ली में न केवल स्कूलों बल्कि अस्पतालों, हवाई अड्डों और एयरलाइनों में भी आतंक फैला दिया.