menu-icon
India Daily

भारत छोड़ने की प्लानिंग, पुलिस से पंगा...पार्श्वनाथ डेवलपर्स के CEO को पड़ गया भारी

पुलिस ने जाल फैला कर संजीव जैन का पीछा करना शुरू किया. लगभग 60 किलोमीटर तक दिल्ली पुलिस और संजीव जैन के बीच चूहे-बिल्ली का खेल खेलता रहा. संजीव जैन बचता-बचाता हुआ एयरपोर्ट पहुंचने में कामयाब रहा लेकिन दिल्ली पुलिस ने उसे धर दबोचा. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Sanjeev Jain
Courtesy: Social Media

पार्श्वनाथ डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ संजीव जैन को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. संजीव जैन को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम ने 60 किलोमीटर तक पीछा किया और आखिरकार संजीव जैन को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास से गिरफ्तार कर लिया गया. दरअसल संजीव जैन के खिलाफ नेशनल कंज्यूमर डिस्प्यूट रिड्रेसल कमीशन की ओर से गैर जमानती वारंट जारी हुआ था. संजीव के खिलाफ शाहदरा थाने में चार गैर जमानती और एक जमानती वारंट पेंडिंग था.

गैर जमानती वारंट के अनुपालन में पुलिस कार्रवाई करने पहुंची. पुलिस की पकड़ से बचने के लिए संजीव जैन ने फरार होने की कोशिश की. दिल्ली पुलिस की टीम ने भी  पार्श्वनाथ डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ का पीछा किया. 

भारत से भागने के फिराक में था संजीव जैन

पुलिस के मुताबिक संजीव जैन भारत से बाहर भागने की फिराक में था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल फैलाया और संजीव जैन का पीछा करना शुरू किया. लगभग 60 किलोमीटर तक दिल्ली पुलिस और संजीव जैन के बीच चूहे-बिल्ली का खेल खेलता रहा. संजीव जैन बचता-बचाता हुआ एयरपोर्ट पहुंचने में कामयाब रहा लेकिन दिल्ली पुलिस ने उसे धरदबोचा. 

क्या है पूरा मामला?

गिरफ्तारी के बाद कल यानी रविवार को दिल्ली पुलिस ने संजीव जैन को नेशनल कंज्यूमर डिस्प्यूट रिड्रेसल कमीशन के सामने पेश किया गया. रजत बब्बर ने संजीव जैन के खिलाफ साल 2017 में शिकायत दर्ज कराई थी. संजीव जैन को नेशनल कंज्यूमर डिस्प्यूट रिड्रेसल कमीशन ने उपस्थित होने का निर्देश दिया. आरोप है कि उन्होंने कमीशन के निर्देश का उल्लंघन किया. हाजिर नहीं होने पर 18 जुलाई को संजीव जैन के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया गया. दिल्ली पुलिस ने गैर जमानती वारंट के अनुपालन में कार्रवाई की. 

कौन हैं संजीव जैन?

राजधानी दिल्ली के रहने वाले संजीव जैन का रहने वाला है.  वर्तमान में पार्श्वनाथ डेवलपर्स लिमिटेड में प्रबंध निदेशक है. जानकारी के अनुसार संजीव जैन के पास भारती विद्यापीठ से बीई सिविल में स्नातक की डिग्री है. एक मजबूत कौशल सेट के साथ जिसमें मार्केटिंग, सार्वजनिक भाषण, मार्केटिंग रणनीति, परियोजना प्रबंधन, प्रशिक्षण और बहुत कुछ शामिल हैं.