RG Kar Rape Case: 12 पॉलीग्रॉफ टेस्ट, 100 बयान, इकलौता आरोपी, CBI अब तक क्यों नहीं सुलझा पाई कोलकाता रेप केस?

Kolkata Rape and Murder Case: कोलकाता रेप-मर्डर केस में पुलिस 30 दिन में पुलिस ने संजय रॉय को गिरफ्तार किया है. अब वह CBI की हिरासत में है. आरोपी का पॉलीग्राफ टेस्ट भी हुआ था, जिसमें वह बार-बार घटना में शामिल होने से इनकार करता रहा. जांच में किसी और शख्स के रेप केस में शामिल होने की बात सामने नहीं आई है.

Social Media
India Daily Live

RG Kar Medical College Rape and Murder Case: कोलकाता आरजी कर अस्पताल में लेडी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले में पिछले 30 दिनों में संजय रॉय एकमात्र आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पहले कोलकाता पुलिस और फिर सीबीआई ने इस केस की जांच की है. केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने लगभग 100 गवाहों से पूछताछ की है और 12 लोगों का पालीग्राफ टेस्ट करवाया गया है. वहीं संजय रॉय को कोलकाता पुलिस ने घटना के एक दिन बाद ही गिरफ्तार कर लिया था. तब से लेकर अब अब तक ना तो दूसरा कोई संदिग्ध को गिरफ्तार नहीं हुआ है और ना ही इस जांच से परिजन संतुष्ट हैं.

वहीं दूसरी ओर आरोपी संजय रॉय ने दावा किया है कि उन्हें इस मामले में फंसाया जा रहा है लेकिन सीबीआई उन्हें मुख्य संदिग्ध मानती है. अब तक के मिले सभी सबूत में संजय रॉय मुख्य आरोपी है. पुलिस के मुताबिक वारदात के समय पीड़िता का मुंह बंद था और उसके शरीर पर चोटों के कई निशान थे. कथित तौर पर उसका गला घोंटा गया था और उसकी थायराइड कार्टिलेज टूट गई थी.

कोलकाता केस में जांच कहां तक पहुंची

घटना वाली रात आरोपी संजय रॉय सुबह 4 बजे अस्पताल में घुसता है और फिर 40 मिनट बाद इमारत से बाहर निकलता है. इस दौरान वह सीसीटीवी फुटेज में कैद हो रहा होता है. वहीं बाद में पीड़िता के नाखूनों के नीचे पाए गए खून और त्वचा के निशान संजय रॉय के डीएनए से मैच कर गया. सीबीआई द्वारा जांच की जिम्मेदारी संभालने के बाद कोलकाता पुलिस ने रॉय के कपड़े और अंडरगारमेंट्स सहित 53 वस्तुओं को सौंप दिया. वहीं सीबीआई द्वारा जांच में पाया गया कि संजय रॉय यौन विकृत व्यक्ति वाले लक्षण है.वहीं आरोपी संजय रॉय का DNA और फोरेंसिक रिपोर्ट एम्स दिल्ली को भेजी है, उस पर अंतिम राय का इंतजार किया जा रहा है.


आरोपी संजय रॉय ने क्या कहा?

इस बीच, संजय रॉय ने अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष दावा किया है कि उसे फंसाया जा रहा है. पालीग्राफ टेस्ट के दौरान उससे पूछा गया कि हत्या करने के बाद उसका अगला स्टेप क्या था इस पर रॉय ने कहा उसने हत्या नहीं की है, उसने कहा  कि वह कमरे में गया था लेकिन महिला पहले से ही बेहोश और खून से लथपथ थी. आरोपी के मुताबिक वह उस महिला डॉक्टर को जानता भी नहीं था.