RG Kar Medical College Rape and Murder Case: कोलकाता आरजी कर अस्पताल में लेडी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले में पिछले 30 दिनों में संजय रॉय एकमात्र आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पहले कोलकाता पुलिस और फिर सीबीआई ने इस केस की जांच की है. केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने लगभग 100 गवाहों से पूछताछ की है और 12 लोगों का पालीग्राफ टेस्ट करवाया गया है. वहीं संजय रॉय को कोलकाता पुलिस ने घटना के एक दिन बाद ही गिरफ्तार कर लिया था. तब से लेकर अब अब तक ना तो दूसरा कोई संदिग्ध को गिरफ्तार नहीं हुआ है और ना ही इस जांच से परिजन संतुष्ट हैं.
घटना वाली रात आरोपी संजय रॉय सुबह 4 बजे अस्पताल में घुसता है और फिर 40 मिनट बाद इमारत से बाहर निकलता है. इस दौरान वह सीसीटीवी फुटेज में कैद हो रहा होता है. वहीं बाद में पीड़िता के नाखूनों के नीचे पाए गए खून और त्वचा के निशान संजय रॉय के डीएनए से मैच कर गया. सीबीआई द्वारा जांच की जिम्मेदारी संभालने के बाद कोलकाता पुलिस ने रॉय के कपड़े और अंडरगारमेंट्स सहित 53 वस्तुओं को सौंप दिया. वहीं सीबीआई द्वारा जांच में पाया गया कि संजय रॉय यौन विकृत व्यक्ति वाले लक्षण है.वहीं आरोपी संजय रॉय का DNA और फोरेंसिक रिपोर्ट एम्स दिल्ली को भेजी है, उस पर अंतिम राय का इंतजार किया जा रहा है.
इस बीच, संजय रॉय ने अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष दावा किया है कि उसे फंसाया जा रहा है. पालीग्राफ टेस्ट के दौरान उससे पूछा गया कि हत्या करने के बाद उसका अगला स्टेप क्या था इस पर रॉय ने कहा उसने हत्या नहीं की है, उसने कहा कि वह कमरे में गया था लेकिन महिला पहले से ही बेहोश और खून से लथपथ थी. आरोपी के मुताबिक वह उस महिला डॉक्टर को जानता भी नहीं था.