menu-icon
India Daily

'दिल्ली-हरियाणा में 5 को वोटिंग, 8 को बीजेपी को 48 सीट', शिवसेना नेता संजय राउत ने क्यों मारा 'गजब संयोग' वाला ताना?

शिवसेना संजय राउत ने कहा कि अगर आप-कांग्रेस अंहकार छोड़कर आपस में समझौता कर लेते तो बीजेपी को दिल्ली में बीजेपी को 48 सीटें नहीं मिलती.. कई सीटों बीजेपी-आप उम्मीदवारों के बीच हार का अंतर कांग्रेस उम्मीदवार को मिले वोटों से ज्यादा रहा.

sanjay raut
Courtesy: Social media

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 48 सीट जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल कर लिया है. आम आदमी पार्टी को इस चुनाव में बड़ी हार मिली और वो 62 सीटों से  22 सीटों पर सिमट गई. कांग्रेस की बात करे तो भले ही उसके वोट शेयर में दो फीसदी की बढ़ोतरी हुई हो लेकिन वो लगातार तीसरे विधानसभा चुनाव में खाता नहीं खोल पाई, हालांकि कई सीटों पर उसकी वजह से आप के उम्मीदवार हारे और वोट बंटने की वजह से बीजेपी को जीत मिली.

वहीं शिवसेना(उद्धव ठाकरे) ग्रुप के सीनियर नेता और राज्यसभा सासंद संजय राउत ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ऐसा पोस्ट किया जिसकी चर्चा चारों तरफ हैं.उन्होंने X पर तंज कसते हुए एक्स पर पोस्ट किया कि हरियाणा में वोटिंग 5 तारीख को गिनती, 8 तारीख को भाजपा को सीट आई 48. दिल्ली में भी वोटिंग 5 तारीख को, गिनती 8 तारीख को भाजपा को सीट आई वही 48, गजब संयोग है! 

हरियाणा में 5 अक्टूबर को हुए थे चुनाव
आपको पता ही होगा कि हरियाणा में साल 2024 में 5 अक्तूबर को चुनाव हुए थे और वोटों की गिनती 8 अक्तूबर को हुई थी. बीजेपी को इस चुनाव में 48 सीटें और कांग्रेस को 37 सीटें मिली थी. वहीं दिल्ली में विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को हुए और नतीजे 8 फरवरी को घोषित हुए. बीजेपी ने इस चुनाव में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 27 साल बाद दिल्ली की गद्दी पर कब्जा किया. साल 1998 में आखिरी बार दिल्ली की गद्दी पर बीजेपी काबिज थी. 

आप-कांग्रेस को पर भी साधा निशाना

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर टिप्पणी करते हुए राउत ने कहा कि अगर कांग्रेस और आप में सामंजस्य होता तो बीजेपी नहीं जीत पाती. गठबंधन में अहंकार न होने की नसीहत उन्होंने दोनों पार्टियों को दी. अगर दोनों दलों ने साथ बैठकर थोड़े समझौते किए होते तो नतीजे कुछ और सकते थे. कांग्रेस को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि वो इंडिया गठबंधन में सबको साथ लेकर चले. बता दें कि टीएमसी,सपा और शिवसेना(यूबीटी) ने आप को दिल्ली चुनाव में अपना समर्थन दिया था.