Champions Trophy 2025 IPL 2025

ओवैसी ने दी राहुल को हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती तो बीच में कूदे संजय राउत, मोदी को लेकर कही बड़ी बात

Asaduddin Owaisi: असदुद्दीन ओवैसी ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं कांग्रेस नेता राहुल गांधी को वायनाड से नहीं बल्कि हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती देता हूं. आप बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, जमीन पर आइए मुकाबला करिये.

नई दिल्ली: एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी की ओर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आगामी लोकसभा चुनाव वायनाड के बजाय हैदराबाद से लड़ने की चुनौती पर शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है.

'ओवैसी साहब को पीएम मोदी को करना चाहिए चैलेंज'

संजय राउत ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि ओवैसी साहब को राहुल गांधी को नहीं पीएम मोदी को चैलेंज करना चाहिए कि वे हैदराबाद में आकर लोकसभा का चुनाव लड़ें. अब राहुल गांधी का कद इतना बढ़ गया है कि वे देश में कहीं भी चुनाव लड़ेंगे तो जीत जाएंगे. ओवैसी जी को समझना चाहिए की देश में क्या चल रहा है उनको मोदी जी को चैलेंज देना चाहिए"

'राहुल गांधी को हैदराबाद से चुनाव लड़ने की देता हूं चुनौती'

दरअसल असदुद्दीन ओवैसी ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि "मैं कांग्रेस नेता राहुल गांधी को वायनाड से नहीं बल्कि हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती देता हूं. आप बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, जमीन पर आइए मुकाबला करिये. आप बड़े-बड़े बयान देते रहते हैं. चुनावी मैदान में आइए और मेरे खिलाफ लड़िए. कांग्रेस के लोग कुछ भी कहेंगे लेकिन मैं तैयार हूं"

'ये सभी पार्टियां मुसलमानों का नाम लेने से डरती हैं'

ओवैसी ने महिला आरक्षण बिल का जिक्र करते हुए कांग्रेस समेत सपा, आरजेडी पर निशाना साधते साधा. उन्होंने बड़ा बयान जारी करते हुए कहा कि "ये सभी पार्टियां संसद में मुसलमानों का नाम लेने से डरते हैं. मैं खड़ा हुआ और कहा कि मुस्लिम और ओबीसी महिलाओं को भी आरक्षण मिलना चाहिए. वे मुझसे कहते रहते हैं कि मैं महिलाओं के खिलाफ हूं, लेकिन सच्चाई यह है कि आप महिलाओं, ओबीसी और मुसलमानों के खिलाफ हैं"

'अब कहां गया PM मोदी का सबका साथ, सबका विकास'

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की ओर से बसपा सांसद दानिश अली पर की गई विवादित टिप्पणी पर ओवैसी ने बीजेपी को आड़े हाथ लिया. ओवैसी ने कबा कि बीजेपी के एक सांसद मुस्लिम सांसद को भरे सदन में गालियां देते है. वो दिन दूर नहीं जब देश की संसद में एक मुस्लिम की मॉब लिंचिंग होगी. अब पीएम मोदी का 'सबका साथ, सबका विकास' का मूल मंत्र कहां गया. 

यह भी पढ़ें: NDA में होगी वापसी? BJP के कार्यक्रम में पहुंचे नीतीश कुमार ने खुद क्या कहा...आप भी देखें VIDEO