नई दिल्ली: एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी की ओर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आगामी लोकसभा चुनाव वायनाड के बजाय हैदराबाद से लड़ने की चुनौती पर शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है.
संजय राउत ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि ओवैसी साहब को राहुल गांधी को नहीं पीएम मोदी को चैलेंज करना चाहिए कि वे हैदराबाद में आकर लोकसभा का चुनाव लड़ें. अब राहुल गांधी का कद इतना बढ़ गया है कि वे देश में कहीं भी चुनाव लड़ेंगे तो जीत जाएंगे. ओवैसी जी को समझना चाहिए की देश में क्या चल रहा है उनको मोदी जी को चैलेंज देना चाहिए"
दरअसल असदुद्दीन ओवैसी ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि "मैं कांग्रेस नेता राहुल गांधी को वायनाड से नहीं बल्कि हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती देता हूं. आप बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, जमीन पर आइए मुकाबला करिये. आप बड़े-बड़े बयान देते रहते हैं. चुनावी मैदान में आइए और मेरे खिलाफ लड़िए. कांग्रेस के लोग कुछ भी कहेंगे लेकिन मैं तैयार हूं"
ओवैसी ने महिला आरक्षण बिल का जिक्र करते हुए कांग्रेस समेत सपा, आरजेडी पर निशाना साधते साधा. उन्होंने बड़ा बयान जारी करते हुए कहा कि "ये सभी पार्टियां संसद में मुसलमानों का नाम लेने से डरते हैं. मैं खड़ा हुआ और कहा कि मुस्लिम और ओबीसी महिलाओं को भी आरक्षण मिलना चाहिए. वे मुझसे कहते रहते हैं कि मैं महिलाओं के खिलाफ हूं, लेकिन सच्चाई यह है कि आप महिलाओं, ओबीसी और मुसलमानों के खिलाफ हैं"
#WATCH | Hyderabad: AIMIM chief Asaduddin Owaisi says "...Leaders from Congress, Samajwadi Party and Lalu Yadav's party (RJD) are scared of taking the names of Muslims in the Parliament. I stood up and said the Muslim and OBC women should also get reservations...They keep telling… pic.twitter.com/BYH4yC4bkl
— ANI (@ANI) September 25, 2023
बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की ओर से बसपा सांसद दानिश अली पर की गई विवादित टिप्पणी पर ओवैसी ने बीजेपी को आड़े हाथ लिया. ओवैसी ने कबा कि बीजेपी के एक सांसद मुस्लिम सांसद को भरे सदन में गालियां देते है. वो दिन दूर नहीं जब देश की संसद में एक मुस्लिम की मॉब लिंचिंग होगी. अब पीएम मोदी का 'सबका साथ, सबका विकास' का मूल मंत्र कहां गया.
यह भी पढ़ें: NDA में होगी वापसी? BJP के कार्यक्रम में पहुंचे नीतीश कुमार ने खुद क्या कहा...आप भी देखें VIDEO