menu-icon
India Daily

'न्याय पर संदेह पैदा हो सकता है', CJI चंद्रचूड़ और पीएम मोदी की मुलाकात पर 'भड़के' संजय राउत

Sanjay Raut on CJI PM Modi meet: शिवसेना (यूबीटी) के नेता गणपति चतुर्थी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ के बीच हाल ही में हुई बैठक पर चिंता व्यक्त की है. राज्यसभा सांसद संजय राउत ने ऐसी मुलाकातों पर सवाल उठाते हुए कहा कि इससे न्यायिक निष्पक्षता पर संदेह पैदा हो सकता है, खासकर उद्धव ठाकरे समूह से जुड़े चल रहे मामलों में.

auth-image
Edited By: India Daily Live
PM Modi At CJI Residence
Courtesy: पीएम मोदी एक्स हैंडल

Sanjay Raut on CJI PM Modi meet: शिवसेना (यूबीटी) ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के मुख्य न्यायाधीश (चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया) डीवाई चंद्रचूड़ के बीच गणपति चतुर्थी के अवसर पर हुई मुलाकात पर कटाक्ष किया है. शिवसेना (UBT यानी उद्धव बाला साहेब ठाकरे गुट) ने कहा कि इससे जनता के मन में न्यायिक निष्पक्षता पर संदेह पैदा हो सकता है.

शिवसेना (UBT) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बैठक की औचित्य पर सवाल उठाते हुए कहा कि गणपति उत्सव आ गया है, लोग एक-दूसरे के घर जाते हैं. मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि प्रधानमंत्री अब तक कितने घरों में गए हैं. दिल्ली में कई जगहें हैं, जिनमें हमारा महाराष्ट्र सदन और महाराष्ट्र मंडल भी शामिल है. लेकिन प्रधानमंत्री चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के घर पर गए और दोनों ने मिलकर आरती की.

संजय राउत बोले- हमारी चिंता है कि...

संजय राउत ने कहा कि हमारी चिंता ये है कि क्या संविधान के संरक्षकों को इस तरह से राजनीतिक नेताओं से मिलना चाहिए, क्योंकि इससे लोगों के मन में संदेह पैदा होता है. राउत ने सीजेआई चंद्रचूड़ को सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को असली शिवसेना के रूप में मान्यता देने के महाराष्ट्र स्पीकर के फैसले को चुनौती देने वाले उद्धव ठाकरे समूह से खुद को अलग करने की भी सलाह भी दी.

राउत ने कहा कि हमारा मामला चंद्रचूड़ साहब के समक्ष लंबित है और हमें इसकी निष्पक्षता पर संदेह है. उन्होंने कहा कि चूंकि प्रधानमंत्री (जो हमारे मामले में एक पक्ष हैं) ने मुख्य न्यायाधीश से उनके घर पर मुलाकात की है, इसलिए मुख्य न्यायाधीश को इस मामले से खुद को अलग कर लेना चाहिए.

एक दिन पहले चंद्रचूड़ के घर गए थे पीएम मोदी

संजय राउत की ये प्रतिक्रिया प्रधानमंत्री मोदी की ओऱ से गणपति पूजा में भाग लेने के लिए सीजेआई चंद्रचूड़ के आवास पर जाने के एक दिन बाद आई है. सीजेआई ने अपनी पत्नी कल्पना दास के साथ अपने आवास पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया. पीएम मोदी ने एक्स हैंडल पर लिखा कि सीजेआई, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के आवास पर गणेश पूजा में शामिल हुआ. भगवान श्री गणेश हम सभी को आशीर्वाद दें.