Maharashtra Politics: मुंबई की इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं संजय राउत, पार्टी है तैयार

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता संजय राउत लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा सकते हैं. पार्टी चाहती है कि संजय राउत लोकसभा चुनाव लड़ें और इसे लेकर तैयारी भी हो रही है.

Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) को लोकसभा चुनाव में उतारने की तैयारी हो रही है. शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता संजय राउत फिलहाल राज्यसभा सांसद हैं और अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. पार्टी चाहती है कि संजय राउत लोकसभा चुनाव लड़ें. राउत मुंबई की नार्थ ईस्ट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.

कठफोड़वा से की अजित पवार की तुलना

बता दें कि, अपने बयानों के लेकर चर्चा में रहने वाले शिवसेना उद्ध‌व गुट के सांसद संजय राउत ने हाल ही में अजित पवार की तुलना कठफोड़वा पक्षी से करते हुए कहा था कि अजित पवार की नजर सीएम की कुर्सी पर है और वो सीएम की कुर्सी में छेद करेंगे ही. ये बात राउत ने शिवसेना उद्ध‌व गुट के मुखपत्र में छपे अपने साप्ताहिक स्तंभ में लिखी है. 

राहुल के बयान का समर्थन

कांग्रेस नेता राहुल गांधी लद्दाख दौरे पर गए और कहा कि चीन की सेना ने लद्दाख में घुसपैठ की है. राहुल गांधी के बयान का संजय राउत ने समर्थन किया. राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री को इस मामले पर गुमराह करने की जगह सच बताना चाहिए.

 

वाराणसी से तय है प्रियंका की जीत

सांसद संजय राउत ने हाल ही में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को लेकर बड़ा दावा किया था. राउत ने कहा था कि अगर प्रियंका गांधी पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ती हैं, तो उनकी जीत तय है.  

यह भी पढ़ें:  सनी देओल के बंगले की नीलामी पर 'ब्रेक', बैंक ने ऑक्शन का नोटिस लिया वापस