menu-icon
India Daily

संजय राऊत ने की औरंगजेब से पीएम मोदी की तुलना, तो राम कदम ने याद दिलाई औकात

Ram Kadam On Sanjay Raut: संजय राऊत ने पीएम मोदी की तुलना औरंगजेब से की है. इसके बाद सियासी घमासान जारी है. इसी कड़ी में बीजेपी विधायक राम कदम की भी एंट्री हो गई है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
ram kadam

Ram Kadam On Sanjay Raut: शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राऊत ने पीएम मोदी को लेकर एक विवादित बयान दिया है. राउत ने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना औरंगजेब से की है. राऊत कहा कि पीएम मोदी के गांव के पास ही औरंगजेब का जन्म हुआ था. इसी के चलते पीएम की सोच औरंगजेब के जैसी है. 

महाराष्ट्र के बुलढाना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए संजय राऊत मोदी सरकार पर हमलावर थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि गुजरात में जहां पीएम मोदी का जन्म हुआ था वहीं पास के एक गांव में औरंगजेब का जन्म हुआ था. उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र में शिवाजी का जन्म होता है और गुजरात में औरंगजेब का जन्म होता है इसलिए गुजरात और दिल्ली से औरंगजेब की सोच महाराष्ट्र पर हावी हो रही है.

BJP का उद्धव, राऊत पर पलटवार

पीएम मोदी पर संजय राऊत के इस बयान पर प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. बीजेपी विधायक राम कदम ने उद्धव ठाकरे और संजय राऊत पर तीखा हमला बोला है. राम कदम ने कहा कि उद्धव ठाकरे और उनके नेता संजय राऊत की बौखलाहट बढ़ गई है. वह हताश और निराश हैं क्योंकि चुनाव में उनकी हार निश्चित है. इसी के चलते पीएम मोदी के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं.

'औरंगजेब से मंदिर तोड़े, PM मंदिर बना रहे'

बीजेपी विधायक राम कदम ने कहा कि आक्रांता औरंगजेब से मंदिर तोड़े और दूसरी ओर पीएम मोदी ने 500 वर्षों के बाद अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ हो, उज्जैन का महाकाल का मंदिर हो, बाबा केदारनाथ का मंदिर हो. उन्होंने आगे कहा कि क्या राऊत की आंखें धुंधली हो गई है? क्या उद्धव ठाकरे अपनी स्मरण शक्ति खो चुके हैं? 

'महाराष्ट्र में आपकी एक भी सीट नहीं आएगी'

पीएम मोदी को ईश्वरीय पुरुष बताते हुए उन्होंने कहा कि मोदी जी इस देश के लिए, मां भारती के उत्थान के लिए काम कर रहे हैं. पीएम मोदी ने पिछले 10 सालों में एक भी दिन छुट्टी नहीं ली है. अपना पूरा जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया है. लोगों ने पीएम मोदी को विश्व के नेता के रूप में स्वीकार किया है. उन्होंने ठाकरे और राऊट को ललकारते हुए कहा कि महाराष्ट्र में आपकी एक भी सीट नहीं आ सकती है ये आपकी औकात है.