menu-icon
India Daily

संजय राउत ने कसा तंज, बोले 'बीजेपी और पीएम मोदी करते हैं शिवसेना की कॉपी'...अधूरा है राम मंदिर 

Sanjay Raut Attack On PM Modi: संजय राउत ने आरोप लगाया कि बीजेपी और पीएम मोदी शिवसेना को कॉपी करते हैं. मोदी देश के सबसे बड़े शंकराचार्य हो गए हैं, राम मंदिर अब भी एक अधूरा प्रोजेक्ट है.

auth-image
Edited By: Amit Mishra
sanjay raut

Sanjay Raut Attack On PM Modi: अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर के उद्घाटन का दिन 22 जनवरी निर्धारित है. इस शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े समारोह को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर तंज कसा है. राउत ने कहा है कि हम मणिपुर (Manipur) के राम मंदिर जाएंगे और उद्धव ठाकरे वहीं पूजा अर्चना करेंगे. संजय राउत ने ना सिर्फ मणिपुर जाकर राम मंदिर में पूजा करने की बात कही, बल्कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर शंकराचार्यों के विरोध का भी जिक्र किया. 

'बीजेपी और पीएम मोदी शिवसेना को कॉपी करते हैं'

संजय राउत ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के सबसे बड़े शंकराचार्य हो गए हैं, राम मंदिर अब भी एक अधूरा प्रोजेक्ट है, लेकिन फिर भी उसकी प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है, जिसका चारों शंकराचार्यों ने विरोध भी किया है, लेकिन फिर भी ये सब हो रहा है. राउत ने आरोप लगाया कि बीजेपी और पीएम मोदी शिवसेना को कॉपी करते हैं. जब उद्धव ठाकरे ने कहा कि वो नासिक के कालाराम मंदिर जाएंगे तभी पीएम मोदी ने भी वहां जाने का प्लान बना लिया. अब हम कहते हैं कि हम मणिपुर के राम मंदिर जाएंगे, अब पीएम बताएं की क्या वो मणिपुर भी जाएंगे. नासिक का कालाराम मंदिर उन स्थानों में से एक है, जहां अपने वनवास के वक्त प्रभु श्रीराम ने वक्त बिताया था.

स्पीकर के फैसले पर उठाए सवाल 

संजय राउत ने स्पीकर राहुल नार्वेकर के फैसले पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के संविधान संशोधन के संबंध में हमारे पास सभी सबूत हैं और चुनाव आयोग से लेकर जहां भी वो दिए जाने थे, हमने हर जगह वो दिए हैं, लेकिन अगर कोई धृतराष्ट्र की भूमिका में अंधा और बहरा बनकर बैठे रहेगा तो हम क्या कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि जब एकनाथ शिंदे और उनके बेटे चुनाव लड़ने गए थे तो उनके फार्म पर उद्धव ठाकरे ने अध्यक्ष के तौर पर हस्ताक्षर किए थे. इन लोगों को जनता कभी माफ नहीं करेगी.