menu-icon
India Daily

NDA के सहयोगी दलों का लखनऊ में जमावड़ा! संकल्प रैली के जरिए संजय निषाद भरेंगे 2024 की चुनावी हुंकार

NDA की सहयोगी दल निषाद पार्टी आज 13 जनवरी को प्रदेशभर में संकल्प दिवस मनाएगी. इस मौके पर लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में एक बड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें सभी सहयोगी दलों को न्योता दिया गया है.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
Sanjay Nishad

हाइलाइट्स

  • NDA के सहयोगी दलों का लखनऊ में जमावड़ा
  • संकल्प रैली के जरिए संजय निषाद भरेंगे 2024 की चुनावी हुंकार

नई दिल्ली: आगामी 2024 लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में BJP के सहयोगी दल एक मंच पर नजर आएंगे. दरअसल NDA की सहयोगी दल निषाद पार्टी आज 13 जनवरी को प्रदेशभर में संकल्प दिवस मनाएगी. इस मौके पर लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में एक बड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें सभी सहयोगी दलों को न्योता दिया गया है. ऐसे में इस क्रार्यक्रम के जरिए निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद अपनी सियासी ताकत दिखाएंगे और लोकसभा चुनाव प्रचार का बिगुल फूंकेंगे. 

आशीष पटेल निषाद पार्टी संकल्प रैली में रहेंगे मौजूद 

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने इस क्रार्यक्रम में आने का न्योता अपने सहयोगी दलों के नेताओं को दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए निषाद ने लिखा  "अपना दल (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल जी से उनके आवास पर भेंट कर आगामी 13 जनवरी को लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर रैली मैदान में आयोजित निषाद पार्टी के 11वें संकल्प दिवस में बतौर विशिष्ट अतिथि पधारने के लिए निमंत्रण दिया."

संजय निषाद ने रैली में BJP को किया आमंत्रित

वहीं दूसरे एक्स पोस्ट में लिखा "संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह से बीजेपी प्रदेश कार्यालय में भेंट कर आगामी 13जनवरी को निषाद पार्टी 11वें संकल्प दिवस कार्यक्रम का निमंत्रण दिया."

ओपी राजभर को संजय निषाद ने दिया न्योता

वहीं ओपी राजभर से मुलाकात की तस्वीरों को साझा करते हुए संजय निषाद ने एक्स पोस्ट पर लिखा "आज लखनऊ में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री ओम प्रकाश राजभर जी से शिष्टाचार भेट हुई. होने वाले 13 जनवरी लखनऊ 11वां संकल्प दिवस रमाबाई अंबेडकर मैदान कार्यक्रम का न्योता दिया."

संकल्प रैली के जरिए संजय निषाद भरेंगे 2024 की चुनावी हुंकार

इस कार्यक्रम के जरिए संजय निषाद योगी और मोदी सरकार की ओर से निषाद समाज की बेहतरी के लिए उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी साझा करेंगे. प्रदेश में निषाद समाज के लिए निषाद राज बोट योजना, मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना, मछुआ कल्याण कोष उत्तर प्रदेश के मछुआ समाज के उत्थान के लिए संचालित की जा रही है. इसके अलावा रैली में मछुआ समुदाय के लिए मछुआ आरक्षण सहित मौजूदा राजनीतिक मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा. इस कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, अपना दल (एस) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल, सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर, योगी सरकार के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह समेत तमाम नेता मौजूद रहेंगे.