menu-icon
India Daily

Sandeshkhali को लेकर BJP पर बरसीं ममता, बोलीं- भाजपा बंगाल को बदनाम, TMC नेताओं की गिरफ्तारी की रच रही साजिश

Mamata Banerjee Over BJP: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संदेशखाली हिंसा को लेकर भाजपा को घेरा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने संदेशखाली के जरिए बंगाल के बदनाम करने और टीएमसी नेताओं की गिरफ्तारी की साजिश रची है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
sandeshkhali unrest mamata banerjee said BJP attempting to defame Bengal arrest Trinamool leaders

Mamata Banerjee Over BJP: ममता बनर्जी ने BJP पर पश्चिम बंगाल को बदनाम करने और उनकी पार्टी के नेताओं को गिरफ्तार करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. ममता बनर्जी ने ये आरोप तब लगाया है, जब पीएम मोदी आज बंगाल जाने वाले हैं. टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने भाजपा पर बंगाल की प्रतिष्ठा को खराब करने और एजेंसियों को तृणमूल नेताओं को गिरफ्तार करने का निर्देश देने का आरोप लगाया. 

कोलकाता में पत्रकारों से बात करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल को बदनाम करने की, बंगाल के अधिकारियों की प्रतिष्ठा खराब करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने दावा किया कि हमने सुना है कि एजेंसियां ​​दावा करती हैं कि भाजपा ने उन्हें तृणमूल नेताओं को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है. एजेंसी के नाम का उपयोग करके, वे (भाजपा) जबरदस्ती प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई को भेजते हैं.

बोलीं- अगर चुनाव जीतना है तो पहले भरोसा जीतें

ममता बनर्जी ने कहा कि अगर भाजपा को बंगाल में चुनाव जीतना है तो पहले उन्हें यहां के लोगों का विश्वास जीतना होगा. ममता ने कहा कि हम निष्पक्ष चुनाव चाहते हैं. बंगाल एक ऐसी जगह है जहां निष्पक्ष चुनाव संभव है. मैं उन लोगों से कहना चाहती हूं कि जो बंगाल के बारे में बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, उत्तर प्रदेश जाएं. पिछले दो दिनों में दो नाबालिगों को बांधकर हत्या कर दी गई. एक बार बिलकिस के घर जाएं. देखिए, बंगाल उससे कहीं बेहतर है. 

ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा की चालाकी भरी बातें और हिंसा भड़काने की कोशिशों ने बंगाल की महिलाओं का अपमान किया है. बंगाल की माताएं और बहनें इससे खुश नहीं हैं.