menu-icon
India Daily

दबंगई फुस्स, CBI की चार्जशीट में बुरा फंसा शाहजहां शेख, अब तो ममता बनर्जी भी झाड़ चुकी हैं पल्ला!

शाहजहां शेख, तृणमूल कांग्रेस का बर्खास्त नेता है. जब उसके घर ईडी की टीम रेड डालने पहुंची थी उसने 1000 लोगों के जरिए जांच एजेंसी पर ही हमला करा दिया था. शाहजहां शेख ममता बनर्जी के करीबी लोगों में शुमार था. अब उस पर गाज गिरी है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Shahjahan Sheikh
Courtesy: Social Media

संदेशखाली में महिलाओं के साथ रेप और यौन उत्पीड़न मामले के आरोपी शाहजहां शेख मुश्किलें और बढ़ गई हैं. केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने तृणमूल कांग्रेस के निलंबित नेता शाहजहां शेख के खिलाफ अपनी पहली चार्जशीट दाखिल की है. 5 जनवरी को ईडी की टीम पर उसके समर्थकों ने हमला बोला था, जिसमें कई अधिकारी गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे. यह इस केस की पहली चार्जशीट है. स्पेशल कोर्ट में सीबीई ने अपनी चार्जशीट दायर की है. 

प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों पर शाहजहां शेख के समर्थकों ने अचानक हमला बोल दिया था. हमलावर करीब 1000 संख्या में आए थे और ईडी के अधिकारियों पर टूट पड़े थे. शाहजहां शेख, एक जमाने में ममता बनर्जी का बहुत खास रहा है. जैसे ही ईडी की टीम उसके घर और करीबियों के घर रेड डालने पहुंची, समर्थकों ने टीम पर हमला बोल दिया. 


क्या-क्या हैं आरोप?
शाहजहां शेख, राज्य के पूर्व खाद्य मंत्री ज्योति प्रिय मलिक का भी करीबी है. पुलिस इस केस में उससे छानबीन करने पहुंची थी लेकिन उसने वहीं अपनी ताकत दिखा दी. अधिकारियों को उसके समर्थकों ने बुरी तरह से पीट दिया. अब शाहजहां शेख की कोर्ट में मुश्किलें बढ़ गई हैं.

सीबीआई ने शाहजहां शेख के खिलाफ चार्जशीट तैयार कर ली है. इस केस में 6 अन्य आरोपियों के भी नाम शामिल हैं. सोमवार को इस केस में पहली बार कोर्ट में चार्जशीट दाखिल हुई है.  पश्चिम बंगाल में हुए करोड़ों के इस स्कैम में पश्चिम बंगाल के कई दिग्गज ईडी की रडार पर हैं. शाहजहां शेख के खिलाफ कई आपराधिक मामले चल रहे हैं.

पढ़ें चार्जशीट की अहम बातें
- शाहजहां शेख ने संदेशखाली और आसपास की 180 बीघा जमीनों पर कब्जा किया है.
- इन जमीनों से उसने करीब 262 करोड़ रुपये तैयार किए.
- 113 पन्नों की चार्जशीट में उसके गुनाहों का कच्चा चिट्ठा तैयार हुआ है.
- उसका भाई शेख आलमगीर, दोस्त दीदार बख्श मौला और शिव हाजरा भी इसमें शामिल हैं.
- ये लोग जमीनों कब्जाते थे, लोगों को धमकाते थे. 

कहां है संदेशखाली?
संदेशखाली, कोलकाता से करीब 80 किलोमीटर दूर है. यहां कई महिलाओं के साथ रेप हुआ है, उनकी जमीनें हड़पी गई हैं. संदेशखाली का मुद्दा चुनावों में भी खूब उछला है. महिलाओं के साथ शाहजहां शेख ने यौन उत्पीड़न किया, ऐसे भी आरोप लगे हैं. सीबीई ने 5 जनवरी को हुए हादसे की जांच अब सीबीई कर रही है. शाहजहां शेख को राज्य पुलिस ने 29 फरवरी को गिरफ्तार किया था. सीबीआई ने 6 मार्च को उसे अपनी कस्टडी में ले लिया था.