Sandeshkhali News: संदेशखाली मास्टरमांइड का करीबी अरेस्ट, पुलिस ने जोड़ी ये नई धारा, शाहजहां शेख के गुर्गों पर अत्याचार के भयावह आरोप
Sandeshkhali News: संदेशखाली जल रहा है. आज ये इलाका देश में चर्चा का विषय बना हुआ है.कारण है टीएमसी के नेताओं की गुंडई. मुख्य आरोपी शेख शाहजहां अभी भी फरार हैं.
Sandeshkhali News: पश्चिम बंगाल से 75 किलोमीटर दूर नार्थ 24 परगना जिला इन दिनों चर्चा में है. संदेशखाली का नाम पहले शायद ही किसी ने सुना होगा, लेकिन आज इस इलाके के बारे में सबकी रुचि है. देश के हर अखबार और समाचार चैनलों में इस जगह बारे में लिखा बोला जा रहा है. इलाके की महिलाओं ने टीएमसी नेताओं पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.
महिलाओं का आरोप है कि ममता की पार्टी टीएमसी के नेता शेख शाहजहां ने उनका यौन उत्पीड़न किया और फिर जबरन जमीनों पर कब्जा कर लिया. बड़ी संख्या में महिलाएं पिछले दिनों से ममता बनर्जी सरकार खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं. प्रदर्शनकारी महिलाओं और पुलिस के बीच झड़प की खबर भी आई. NCSC (राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग) ने राष्ट्रपति शासन की सिफारिश की है. वहीं बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं को संदेशखाली जाने से रोके जाने पर दिल्ली तक सियासत गर्म है. महिलाओं को आरोप है कि टीएमसी नेता शेख शाहजहां ने यौन उत्पीड़न किया है.
तृणमूल कांग्रेस नेता शिबाप्रसाद हाजरा गिरफ्तार
तृणमूल कांग्रेस नेता शिबाप्रसाद हाजरा उर्फ शिबू हाजरा को पश्चिम बंगाल पुलिस ने संदेशखाली में महिलाओं द्वारा दर्ज कराए गए यौन उत्पीड़न के मामले में शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मामले में टीएमसी नेता शिबाप्रसाद हाजरा और उत्तम सरदार के खिलाफ सामूहिक बलात्कार के आरोप जोड़े.
संदेशखाली की महिलाओं की लिखित शिकायत के आधार पर कुछ दिन पहले दो टीएमसी नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जो फरार पार्टी नेता शेख शाहजहां के करीबी सहयोगी भी हैं. पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (किसी महिला की शील भंग करने के लिए उस पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग करने की सजा) के तहत छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया.
महिलाओं का भयावह आरोप
महिलाओं ने बताया कि उन्हें पार्टी के दफ्तर में बुलाया जाता था. नहीं जाने पर उनके परिवार के पुरुषों को धमकी दी जाती है. महिलाओं ने सीधे-सीधे टीएमसी नेता शाहजहां शेख का नाम लिया. महिला ने बताया कि टीएमसी के लोग गांव में घर-घर जाकर चेक करते हैं और इस दौरान अगर घर में कोई सुंदर महिला या लड़की दिखती है तो उसे उठा ले जाते थे. शाहजहां शेख के लोग उसे अगवा कर ले जाते थे और फिर उसे पूरी रात अपने साथ पार्टी दफ्तर यहां अन्य जगह पर रखा जाता था. महिलाओं ने बताया कि शाहजहां शेख के लोगों न सिर्फ महिलाओं के साथ अत्याचार करते हैं बल्कि उनके मछली पालन वाली जमीन भी कब्जा ली थी.