'कांग्रेस को सनातन का लग गया श्राप... चुनावी संग्राम में हुई करारी हार....', BJP सांसद सुब्रत पाठक का बड़ा बयान

तीन राज्यों में कांग्रेस की करारी हार का जिक्र करते हुए कन्नौज से BJP सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि सनातन धर्म के खिलाफ रुख अपनाने से कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है.

Avinash Kumar Singh

नई दिल्ली: तीन राज्यों में प्रचंड जीत दर्ज करने के बाद बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने बड़ा बयान दिया है. कांग्रेस की करारी हार का जिक्र करते हुए कन्नौज से BJP सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि सनातन धर्म के खिलाफ रुख अपनाने से कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस की हार का सबसे बड़ा कारण सनातन धर्म का दुरुपयोग करना है. लोग ये सब चीजें देखते हैं. यही वजह है कि वे चुनाव हार गए.

'हार पर मंथन के बजाय पीएम मोदी को गाली'

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता ने कहा, "कांग्रेस पार्टी ने कभी इस बात पर ध्यान नहीं देती कि वे चुनाव क्यों हारते हैं, बल्कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देते रहते हैं. नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद कई लोगों को सरकारी योजनाओं के माध्यम से अपना घर मिला, उज्ज्वला योजना शुरू की गई. ये पहले कांग्रेस सरकार के दौरान किया जा सकता लेकिन सत्ता में रहते हुए इन्होंने गरीबों के पैसे लूटे है."

जानें क्या है चार राज्यों के चुनावी नतीजे?

चार राज्यों के विधानसभाओं चुनाव में बीजेपी ने तीन राज्य मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में अपने शानदार जनादेश हासिल किया है. राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हार के साथ कांग्रेस पार्टी हिंदी पट्टी के एक बड़े हिस्से में सत्ता से बाहर हो गई है. राजस्थान में बीजेपी ने 115 सीटें जीतकर सत्ता में वापसी की है तो वहीं कांग्रेस 69 सीटों से संतोष करना पड़ा है. वहीं छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 54 और कांग्रेस को 35 सीटें मिली है. इसके साथ ही साथ मध्य प्रदेश में बीजेपी को 163 सीटें मिली हैं तो कांग्रेस को 66 सीटों के साथ विपक्ष में बैठना पड़ा. तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने 119 विधानसभा सीटों में से 64 सीटों पर बड़ी जीत हासिल की है. वहीं बीआरएस ने 38 तो बीजेपी ने 8 सीटों पर जीत हासिल की है. इसके साथ एआईएमआईएम ने 7 सीटें और सीपीआई ने 1 सीट जीती है.