मणिशंकर अय्यर के बयान पर बिफरी BJP, 'केवल कलम और जीभ है उनकी..विचार और उद्देश्य गांधी परिवार...'

Mani Shankar Aiyar Remarks: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर के बयान के बाद बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने मणिशंकर अय्यर के बयान को लेकर कांग्रेस और गांधी परिवार पर जमकर निशाना साधा है.

नई दिल्ली: अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर अपनी नई किताब की लॉन्चिंग को लेकर एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. अय्यर ने अपनी किताब में पाकिस्तान से फिर से बातचीत शुरू करने की वकालत की है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी आत्मकथा के विमोचन के मौके पर बड़ा बयान देते हुए पूर्व पीएम पीवी नरसिम्हा राव को BJP का PM बता दिया.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर के बयान के बाद बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा  ने मणिशंकर अय्यर के बयान को लेकर कांग्रेस और गांधी परिवार पर जमकर निशाना साधा है.

संबित पात्रा ने गांधी परिवार और कांग्रेस पर बोला जुबानी हमला

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि "इस तथ्य के बारे में बहुत स्पष्ट होना चाहिए कि मणिशंकर अय्यर जो कुछ भी लिखते हैं, बोलते हैं और प्रोजेक्ट करते हैं, वह केवल कलम और जीभ है जो उनकी है लेकिन उनके विचार और उद्देश्य गांधी परिवार के हैं. वह कुछ नहीं करते बल्कि केवल गांधी परिवार का प्रतिनिधित्व करते हैं.मणिशंकर अय्यर फिर से प्रकट हुए हैं. उन्हें फ्रिंज एलिमेंट कहा जाता है, लेकिन वो फ्रिंज एलिमेंट नहीं हैं"

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने अपने बयान में आगे कहा कि “मणिशंकर अय्यर गांधी परिवार के मुकुटमणि हैं. अगर कोई आत्मकथा मणिशंकर की लिखी गई है या वह कोई बयान देते हैं तो वह केवल मणिशंकर का बयान है ऐसा नहीं है. इसका मतलब है कि जुबान मणिशंकर की है और विचार गांधी परिवार के हैं”

"कांग्रेस को गांधी परिवार के बाहर का PM बर्दास्त नहीं"

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर की ओर से पूर्व पीएम पीवी नरसिम्हा राव को BJP का PM कहे जाने को लेकर संबित पात्रा ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि "पीवी नरसिम्हा राव कांग्रेस के पीएम थे और जिस तरह के शब्द उनके लिए इस्तेमाल किए गए उससे साफ पता चलता है कि गांधी परिवार के प्रवक्ता को गांधी परिवार के अलावा किसी और का प्रधानमंत्री बनना बर्दाश्त नहीं है, भले ही वह शख्स कांग्रेस पार्टी से ही क्यों न पीएम रहा हो"

"घमंडिया गठबंधन के सबसे पसंदीदा विषय 3P"

विपक्षी एकता पर कड़ा प्रहार करते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने का कि "घमंडिया गठबंधन के सबसे पसंदीदा विषय 3P है- परिवारवाद, पक्षपात, पाकिस्तान, इन्हीं तीनों विषयों पर मणिशंकर अय्यर ने किताब लिखी है. चुनाव से ठीक पहले इस किताब का आना ये महज संयोग नहीं है. बहुत सोच-समझ कर मणिशंकर अय्यर ने घमंडिया गठबंधन की विचारधाराओं को प्रस्तुत किया है"

यह भी पढ़ें: UP में इंडिया गठबंधन की सियासी तस्वीर हुई साफ, घोसी उपचुनाव में सपा उम्मीदवार का समर्थन करेगी कांग्रेस