IPL 2025

'गद्दार राणा सांगा...', राज्यसभा में सपा सांसद के बिगड़े बोल, औरंगजेब-बाबर मुद्दे पर सड़क से संसद तक मचा बवाल

सपा के दिग्गज नेता और सांसद रामजी लाल सुमन के संसद में दिए बयान से भाखेड़ा खड़ा हो गया है. दरअसल, राज्यसभा में सपा सांसद ने चर्चा के दौरान एक विवादित बयान दे डाला. रामजी लाल सुमन ने भरी सदन में बाबर और औरंगजेब पर उठे विवाद को लेकर राणा सांगा को गद्दार करार दिया.

Imran Khan claims
x

MP Ramji Lal Suman made controversial remarks on Rana Sanga: समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और सांसद रामजी लाल सुमन के संसद में दिए बयान से भाखेड़ा खड़ा हो गया है. दरअसल, राज्यसभा में सपा सांसद ने चर्चा के दौरान एक विवादित बयान दे डाला. रामजी लाल सुमन ने भरी सदन में बाबर और औरंगजेब पर उठे विवाद को लेकर राणा सांगा को गद्दार करार दिया.

संसद में गुंजी इस क्लिप को लेकर अब सड़क से संसद तक विवाद खड़ा हो गया है. इस वीडियो पर तमाम नेताओं की प्रतिक्रिया आने लगी है. साथ ही सत्तापक्ष के लोगों ने वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर सांसद से माफी की मांग की है.

बीजेपी नेता और मुजफ्फरनगर से पूर्व सांसद संजीव बालियान सांसद की प्रतिक्रिया 

बीजेपी नेता और मुजफ्फरनगर से पूर्व सांसद संजीव बालियान सांसद के विवादित बयान की क्लिप अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर करते हुए लिखा है कि, 'धिक्कार है तुष्टिकरण की सारी हदें पार करके सपा नेता रामजी सुमन ने संसद में महान राणा सांगा को गद्दार कहा है. ये हमारे राजपूत समाज और सारे हिंदू समाज का घोर अपमान है। सपा सांसद को ऐसे शर्मनाक कृत्य पर पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए.'

सांसद सुमन का विवादित भाषण 

बता दें, राज्यसभा में सांसद सुमन ने उपसभापति हरिवंश को संबोधित करते हुए कहा था कि, 'भाजपा के नेताओं का तकियाकलाम ये है कि ये सबको कहते हैं इनमें बाबर का DNA है। ये बात और है कि हिंदुस्तान का मुसलमान बाबर को आदर्श नहीं मानता है, भारत का मुसलमान तो मोहम्मद साहब को अपना आदर्श मानता है. साथ ही सूफी-संतों को आदर्श मानता है. मैं तो आपसे यह जानना चाहूंगा कि बाबर को आखिर लाया कौन? बाबर को तो इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा ही लेकर आया था.'

India Daily