menu-icon
India Daily

सहारनपुर रेलवे स्टेशन का नाम शाकंभरी देवी हो...कांग्रेस के मुस्लिम सांसद इमरान मसूद ने क्यों की मांग?

सांसद इमरान मसूद का कहना है कि सहारनपुर धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण स्थान है. यहां स्थित मां शाकुंभरी देवी मंदिर श्रद्धालुओं के लिए एक प्रमुख तीर्थस्थल है. इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने सुझाव दिया कि सहारनपुर रेलवे स्टेशन का नाम 'मां शाकुंभरी देवी रेलवे स्टेशन' रखा जाए.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
saharanpur Railway Station
Courtesy: Social Media

देश में कई शहरों के नाम बदले गए. अब जगहों के नाम भी बदलने की मांग उठने लगी है. उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक शहर सहारनपुर को लेकर एक नई मांग सामने आई है. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सहारनपुर लोकसभा सीट से सांसद इमरान मसूद ने रेलवे बजट पर अपनी बात रखते हुए सहारनपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का अनुरोध किया है.  

सांसद इमरान मसूद का कहना है कि सहारनपुर धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण स्थान है. यहां स्थित मां शाकुंभरी देवी मंदिर श्रद्धालुओं के लिए एक प्रमुख तीर्थस्थल है. इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने सुझाव दिया कि सहारनपुर रेलवे स्टेशन का नाम 'मां शाकुंभरी देवी रेलवे स्टेशन' रखा जाए. 

सांसद इमरान मसूद ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सहारनपुर से इलाहाबाद करीब 700 किलोमीटर की दूरी पर है, जहां न्यायालय भी है, लेकिन वहां के लिए डाइरेक्ट ट्रेन नहीं है. ऐसे में एक ट्रेन चलाई जाए.  इमरान मसूद ने कहा कि सहारनपुर से लखनऊ के बीच अलीगढ़ होते हुए वंदे भारत ट्रेन चलाई जाए, जिससे AMU में पढ़ने वाले छात्र भी इसका लाभ ले सकें.

सहारनपुर का ऐतिहासिक महत्व

सहारनपुर उत्तर भारत का एक प्रमुख नगर है, जिसका समृद्ध ऐतिहासिक और सांस्कृतिक अतीत रहा है. यह शहर न केवल व्यापार और शिक्षा का केंद्र है, बल्कि धार्मिक आस्था से भी जुड़ा हुआ है. मां शाकुंभरी देवी का मंदिर सहारनपुर जिले के बेहट क्षेत्र में स्थित है और देशभर से श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते हैं.