Sagar News: मध्य प्रदेश में दलितों पर अत्याचार कोई नई बात नहीं है. सीधे में हुए कांड के बाद कई ऐसे मामले सामने आए है जहां उनके साथ अत्याचार हुए है. अब एक और मामला सागर जिले से आया है जहां एक युवती की एंबुलेंस से गिरकर मौत हो गई है. दलित समुदाय से ताल्लुक रखने अंजना रविवार को सागर जिले में पीट-पीटकर हुई हत्या के बाद अपने चाचा के शव लेकर जा रही थी. रहस्यमयी तरीके से वो एम्बुलेंस से गिर गई और उसकी भी मौत हो गई. इससे पहले उसका भाई मारा गया था.
पिछले साल अगस्त में मृतका के भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. उसने इस मामले में पुलिस में FIR दर्ज कराई थी. शिकायत के अनुसार, उत्पीड़न के एक मामले में समझौता के लिए दबाव डालने वाले कुछ लोगों ने उनके भाई को मार डाला था. अब इसके चाचा की हत्या हो गई. फिर उसकी भी मौत हो गई.
पुलिस के अनुसार, अंजना के चाचा राजेंद्र अहिरवार की शनिवार रात कुछ लोगों से बहस हो गई थी. पुरानी रंजिश में उसे पीटा गया था जिसमें उसकी मौत हो गई. मामले ASP लोकेश सिन्हा ने बताया कि राजेंद्र अहिरवार की खुरई पुलिस थाना अंतर्गत दो समूहों के बीच झड़प हुई थी. झड़प के दौरान गंभीर चोट लगने के कारण मृतका के चाचा की मौत हो गई थी.
ASP के अनुसार, अंजना सागर में चाचा का शव पोस्टमार्टम के बाद गांव ले जा रही थी. इसी समय वो एम्बुलेंस से गिर गईं. उनके परिवार के सदस्य भी शव के साथ थे. मामले में समझौते के दबाव के कारण पर उन्होंने कहा कि जांच से सभी तथ्यों का पता चलेगा.
मृतका ने आरोप लगाया था कि उन्हें परेशान किया जा रहा है. कुछ लोगों ने उनके भाई नितिन उर्फ लालू की 24 अगस्त, 2023 को हत्या कर दी थी. घटना के कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बरोदिया गांव में धरना भी दिया था.