menu-icon
India Daily

'अडानी और संभल विवाद...' संसद में हो रहे हंगामे से सद्गुरु हुए नाराज, पोस्ट शेयर कर दी सलाह

संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हुए तीन हफ्ते हो गए हैं, लेकिन अभी तक किसी भी मुद्दे पर गंभीर चर्चा नहीं हो पाई है. संसद की कार्यवाही में लगातार विपक्ष की दखलअंदाजी हो रही है, जिससे कामकाजी प्रक्रिया पर असर पड़ रहा है. इस पर अब सद्गुरु ने अपनी नाराजगी जताई है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Sadhguru On Parliament Winter Session 2024
Courtesy: Pinterest

Sadhguru On Parliament Winter Session 2024: इन दिनों संसद सत्र से जुड़ी कई खबरें सामने आ रही है. विपक्ष पहले दिन से ही हंगामा कर रहा है.  कभी अडानी मुद्दे को लेकर तो कभी अन्य मुद्दों पर सत्तापक्ष को घेरने का काम चल रहा है. हाल ही में, विपक्षी सांसद तिरंगा और गुलाब लेकर संसद के बाहर खड़े दिखाई दिए और यह हंगामा सदन की कार्यवाही को असर कर रहा है. इसे लेकर अब सद्गुरु ने भी नाराजगी जताई है.

सद्गुरु ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करके विपक्ष के प्रदर्शन पर नाराजगी जाहिर की है. उनका कहना है कि विपक्ष को उद्योगपतियों पर इस तरह के आरोप नहीं लगाने चाहिए. अगर किसी ने कुछ गलत किया है, तो उसे कानून के तहत सुलझाया जाए, लेकिन संसद में रोज-रोज का हंगामा नहीं होना चाहिए. उनका मानना है कि देश की तरक्की के लिए व्यवसायों को बढ़ावा देना जरूरी है.

सद्गुरु ने सोशल मीडिया पर दी सलाह

सद्गुरु ने अपने ट्वीट में लिखा, 'भारतीय संसद में इस तरह का व्यवधान देखना निराशाजनक है, खासकर तब जब हम दुनिया को सबसे बड़े और सफल लोकतंत्र का उदाहरण दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. अगर कुछ गलत हुआ है तो कानून के तहत उसका समाधान करें, लेकिन राजनीतिक बहस के लिए किसी मामले को सियासी फुटबॉल बनाना ठीक नहीं. हमें भारतीय व्यवसायों को आगे बढ़ाना चाहिए, यही तरीका है जिससे भारत को 'भव्य भारत' बनाया जा सकता है.'

संसद सत्र का समापन

संसद का विंटर सत्र 20 दिसंबर को खत्म होने वाला है. यह सत्र 25 नवंबर से शुरू हुआ था और इस दौरान विपक्ष ने लगातार कई मुद्दों को लेकर सत्तापक्ष को घेरा है. इसके चलते संसद की कार्यवाही पर बुरा असर पड़ा है और अब तक कोई बड़ा बिल पारित नहीं हो सका है. अब सबकी नजरें सत्र के आखिरी हफ्ते पर हैं.