आध्यात्मिक गुरु और ईशा फाउंडेशन के संस्थापक जग्गी वासुदेव की इमरजेंसी में ब्रेन सर्जरी कराई गई है. वे पिछले कुछ सप्ताह से तेज सिरदर्द से परेशान थे. दर्द के बाद भी उन्होंने 8 मार्च 2024 को महाशिवरात्रि समारोह आयोजित किया था.
एक वीडियो मैसेज के जरिए सद्गुरु ने ब्रेन सर्जरी के बारे में बताया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि अब उनकी हालत स्थिर है.
बीते 15 मार्च को उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई थी. इसके बाद दोपहर 03:45 पर उन्हें दिल्ली के इंद्रप्रस्थ स्थित अपोलो अस्पताल के न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. विनीत सूरी से परामर्श लिया था. डॉ. सूरी ने उन्हें एमआरआई कराने की सलाह दी. एमआरआई में सद्गुरु के ब्रेन में ब्लीडिंग का पता चला.
एमआरआई देखने के बाद डॉ. विनीत सूरी, डॉ.प्रणव कुमार, डॉ. सुधीर त्यागी और डॉ. एस चटर्जी की टीम ने 17 मार्च को उनके ब्रेन की इमरजेंसी सर्जरी की. सर्जरी के बाद अब सद्गुरु जग्गी वासुदेव को वेंटिलेटर से हटा दिया गया है.