MP News: देवी को खुश करने के लिए खुद की बलि, हसिए से काट ली गर्दन
MP News: मध्य प्रदेश में एक शख्स ने देवी को खुख करने के लिए खुद की बलि देने की कोशिश की है. शख्स ने अपना गला हसिए से काटने की कोशिश की इससे मंदिर में खून फैल गया. मंदिर के पुजारी ने और वहां मौजूद अन्य लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. अभी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
मध्य प्रदेश के पन्ना से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक शख्स ने देवी मदिर के अंदर खुद की बलि देने की कोशिश की. नवरात्रि में 9 दिनों तर उपवास रखने के बाद उनसे शुक्रवार को अष्टमी के दिन खुद की बलि देने की कोशिश की. उसने खुद का गला काट लिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई.
शख्स का नाम राजकुमार यादव है और वह पन्ना जिले के ग्राम पंचायत केवटपुर के भखुरी का रहने वाला है. उसने अपना गला हसिए से काटने की कोशिश की इससे मंदिर में खून फैल गया. मंदिर के पुजारी ने और वहां मौजूद अन्य लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. अभी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
गर्दन पर हसिए से वार
जानकारी के मुताबिक, राजकुमार यादव नाम का युवक नवरात्रि में 9 दिन से पूजा-पाठ में जुटा था. शुक्रवार को अष्टमी के अवसर पर वह गांव के विजयशन देवी मंदिर पहुंचा. यहां पूजा पाठ के बाद उसने अचानक अपनी गर्दन पर हसिए से वार कर दिया. पुजारी और मंदिर में मौजूद अन्य लोगों ने उसे पकड़ लिया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने उसे गंभीर हालत में तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया.
युवक की मां ने बताया कि वह पांच साल से अपने ऊपर देवी आने की बात कहता है. वह नवरात्रि में व्रत रखता है. गांव के निवासी हनुमान द्विवेदी ने बताया कि केवटपुर गांव में विजयशन देवी का चंदेल कालीन जमाने का प्रसिद्ध मंदिर है. यहां आसपास क्षेत्र के ग्रामीण देवी मंदिर में अटूट आस्था रखते हैं. पहले भी इस मंदिर में ऐसी घटना हुई है.