menu-icon
India Daily

सचिन-विराट समेत देश की इन दिग्गज हस्तियां को भेजा गया राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में का न्योता

Ram Temple’s Grand Inauguration: अगले साल 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का प्रतिष्ठा समारोह होगा। इस समारोह में देश भर और विदेश से कई प्रमुख हस्तियों को आमंत्रित किया गया है

auth-image
Edited By: Antriksh Singh
Sachin Tendulkar, Virat Kohli

राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को अयोध्या में होगा. इस समारोह में क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, उद्योगपति मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, और टीवी सीरियल रामायण में राम और सीता की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल जैसे दिग्गज भी निमंत्रण होंगे.

7,000 से अधिक लोगों को निमंत्रण भेजा

राम मंदिर ट्रस्ट ने 7,000 से अधिक लोगों को निमंत्रण भेजा है. इनमें 3,000 वीआईपी, 4,000 संत, 50 विदेशी प्रतिनिधि, 50 कारसेवकों के परिवार, न्यायाधीश, वैज्ञानिक, लेखक, कवि, पुजारी, शंकराचार्य, पूर्व सिविल सेवक, सेवानिवृत्त सेना अधिकारी, वकील, संगीतकार, और पद्म पुरस्कार विजेता शामिल हैं.

श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा, "हमारी योजना 50 विदेशी देशों से एक-एक प्रतिनिधि को आमंत्रित करने की भी है."

प्राण प्रतिष्ठा होगी

उन्होंने आगे बताया कि, रामलला पांच साल के बालक के रूप में मंदिर में विराजमान होंगे. रामलला की मूर्ति कर्नाटक और राजस्थान से लाए गए पत्थरों से बनाई जा रही है. मूर्तियां लगभग तैयार हैं. सबसे सुंदर मूर्ति को प्राण प्रतिष्ठा के लिए चुना जाएगा.

वीवीआईपी को बारकोड पास के माध्यम से प्रवेश मिलेगा. समारोह से पहले आमंत्रित लोगों के साथ एक लिंक साझा किया जाएगा. एक बार जब वे खुद को रजिस्टर कर लेंगे, तो एक बार कोड उत्पन्न होगा जो एंट्री पास के रूप में कार्य करेगा.

'ऐतिहासिक दिन की गरिमा को बढ़ाएं'

चंपत राय द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित निमंत्रण पत्र में लिखा है: "लंबे संघर्ष के बाद, श्री राम जन्मभूमि पर मंदिर का निर्माण प्रगति पर है, और 22 जनवरी, 2024 को रामलला की नई मूर्ति को गर्भगृह में प्रतिष्ठित किया जाएगा. हम आपसे अनुरोध करते हैं कि इस शुभ अवसर पर अयोध्या में मौजूद रहकर अभिषेक के साक्षी बनें और इस महान ऐतिहासिक दिन की गरिमा को बढ़ाएं."