चुनावी हार के बाद सचिन पायलट की सियासी हुंकार! जानें नई सरकार को लेकर क्या दिया बड़ा बयान?
राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की करारी हार के बाद सचिन पायलट की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आयी है.
नई दिल्ली: राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की करारी हार के बाद सचिन पायलट की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आयी है. राजस्थान विधानसभा चुनाव में पार्टी की अंदरूनी कलह के वजह से हार को लेकर सचिन पायलट ने कहा कि वह कांग्रेस के आजीवन सिपाही बने रहेंगे और पार्टी की बेहतरी के हमेशा काम करेंगे.
'नई सरकार की तय करूंगा जवाबदेही'
अपने विधानसभा क्षेत्र टोंक में अपनी सीट पर जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "मैं हमेशा अपनी पार्टी और लोगों के प्रति समर्पित रहा हूं और आने वाले दिनों में पार्टी के लिए मजबूती से काम करूंगा. इसके साथ ही साथ नवगठित सरकार की जवाबदेही तय करने के लिए भी जनता के बीच सक्रिय रहूगां. हम राजस्थान की सियासत की परंपरा तोड़ने में हम कामयाब नहीं हो सके. परंपरा तोड़ने की उम्मीद लेकर हमने बहुत कोशिश की थी लेकिन हम सफल नहीं हो पाए. हम हर बार सरकार बनाने के बाद रिपीट नहीं कर पाते हैं. इस बार भी वही हुआ. इस बात का खेद है. जल्द ही हार की वजहों की समीक्षा होगी"
सचिन पायलट ने दर्ज की बड़ी जीत
सचिन पायलट ने टोंक विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के अजीत सिंह मेहता को 29,475 वोटों के बड़े अंतर से हराया है. वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे अशोक गहलोत ने सरदारपुरा सीट से अपने प्रतिद्वंद्वी बीजेपी उम्मीदवार महेंद्र राठौड़ को 26,396 वोटों के अंतर से हराकर बड़ी जीत दर्ज की है. 200 सदस्यीय विधानसभा में BJP ने 115 सीटें हासिल कर बहुमत का आंकड़ा पार किया, वहीं कांग्रेस 69 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही है.