Sachin Pilot Filed Nomination From Tonk: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मंगलवार को टोंक विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. पायलट शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे. नामांकन के बाद जब पायलट से कांग्रेस के सीएम फेस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद पर फैसला होगा.
#WATCH राजस्थान: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने टोंक विधानसभा से अपना नामांकन दाखिल किया। pic.twitter.com/2Kwmm82r0e
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 31, 2023
सचिन पायलट ने ऐसे समय में ये बात कही है जब सीएम गहलोत चुनाव प्रचार के दौरान कई बार इशारों ही इशारों में कह चुके हैं कि कांग्रेस की जीत पर एक बार फिर से वही कमान संभालेंगे.
नामांकन दाखिल करने से पहले सचिन पायलट ने टोंक में रोड शो किया. इसके बाद पायलट बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे. इस दौरान मीडिया ने जब उनसे उनके अशोक गहलोत से मतभेद पर प्रश्न किया तो उन्होंने इस बात को खारिज कर दिया कि उनका सीएम गहलोत से कोई मतभेद या मनभेद है.
पायलट ने कहा कि हमारा ना कोई मतभेद है, न मनभेद है और न कोई गुट है. हम सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे केसाथ मिलकर काम कर रहे हैं. हमारी पार्टी में चेहरे की घोषणा की परंपरा नहीं है. जीत के बाद विधायक दल के नेता पार्टी का नेतृत्व तय करते हैं. पायलट ने कहा कि अभी हमारा ध्यान केवल और केवल पार्टी को जीत दिलाने पर है.
यह भी पढ़ें: 'CM केजरीवाल ईमानदारी का बांटते सर्टिफिकेट... खुद के भ्रष्टाचार पर होंठ सिले...', अनुराग ठाकुर का बड़ा जुबानी हमला