Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा के अंतर्गत आने वाले बुंदू कटरा इलाके में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां सास, बहु, समधन और किरायेदार से जुड़े एक एक केस ने सबको हैरानी में डाल दिया. सास मामले की शिकायत थाना सदर पुलिस में भी हुई है जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं एक घटना की अब इलाके में चर्चा होने लगी है.
पूरे मामले में बहू, किराएदार और बहू की मां के खिलाफ मुकदमा हुआ है. पुलिस केस की जांच कर रही है. आइये जानें आखिर ये पूरा केस क्या है जो हैरानी के साथ चर्चा का विषय बना हुआ है.
आगरा जिले के बुंदू कटरा क्षेत्र बिंदु कटरा चौकी इलाके में एक परिवार रहता है. उन्होंने अपने घर का एक हिस्सा किराए पर दे रखा है. कुछ समय पहले रात में बहू के कमरे में बच्चा रो रहा था. इसकी आवाज सास को लगी तो वो उठकर वहां पहुंची. उसने पाया की कमरा बाहर से बंद था और बच्चा अकेला था. उसे इस बात से हैरानी हुई. इतने में ही उसे किराएदार के कमरे से हलचल नजर आई.
सास जब बहू को खोजते हुए किराएदार के कमरे के पास पहुंची तो उसे शक हुआ. इसपर उसने दरवाजा खोला तो उसके होश उड़ गए. सास ने देखा की कमरे में बहु और किराएदार दोनों साथ हैं. इतने में उसके पैरों तले जमीन खिसक गई.
इतना ही नहीं..पहले तो सास वहां से चली गई. इसके बाद उसने समधन यानी अपनी बहु की मां को इस पूरे मामले के बारे में बताया. हैरानी तब हुई जब वो भी उलटे उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगी. इसके बाद सास ने मामले की शिकायत पुलिस से की.
करीब 6 साल पहले युवती की शादी सदर में हुई थी. वहां एक युवक उन्ही के मकान में कमरा लेकर रह रहा था. धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती हो गई. फिर न जाने कब मामला प्यार में बदल गया. अब बहु ससुराल के घर में ही प्रेमी से अवैध संबंध बनाने लगी. इसका खुलासा एक रात को बच्चे के रोने पर हुआ.