menu-icon
India Daily

S.जयशंकर जाएंगे पड़ोसी देश पाकिस्तान, 10 साल पहले सुषमा स्वराज ने किया था दौरा

भारत और पाकिस्तान में लंबे समय से बने हुए तनाव के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूचना है कि शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक जल्द ही शुरु होने वाली है. इस बैठक में इस बार भारत भी शामिल होगा. इस बार भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर शंघाई सहयोग संगठन की बैठक के लिए पाकिस्‍तान जाएंगे.

auth-image
Edited By: Madhvi Tanwar
S j shankar
Courtesy: Social Media

भारत और पाकिस्तान में लंबे समय से बने हुए तनाव के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूचना है कि शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक जल्द ही शुरु होने वाली है. इस बैठक में इस बार भारत भी शामिल होगा. इस बार भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर शंघाई सहयोग संगठन की बैठक के लिए पाकिस्‍तान जाएंगे. पूरे 10 साल बाद भारत का कोई बड़ा लीड़र इस बैठक में शामिल होने के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगा. पूर्व में अगर गौर किया जाए तो सुषमा स्वराज ने दस 10 पहले पाकिस्तान का दौरा किया था.

इस्लामाबाद में होगा सम्मेलन

शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक इस बार पाकिस्तान के इस्लामाबाद में होने वाली है. पूर्व से ही इसे लेकर विचार विर्मश चल रहे थे कि भारत पड़ोसी देश पाकिस्‍तान में होने वाले SCO की बैठक में हिस्‍सा लेगा या नहीं, लेकिन इन अटकलों पर आखिरकार भारत ने विराम लगा दिया है. खबर है कि भारत के विदेश मंत्री एस.जयशंकर इस बार बैठक में शामिल होने के लिए पाकिस्तान जाएंगे

कई देश होंगे शामिल

विदेश मंत्रालय द्वारा भी इस दौरे को लेकर पुष्टि कर दी गई है. इसमें बताया गया है कि SCO बैठक में भारत का प्रतिनिधित्‍व करने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर शिरकत करेंगे. बता दें कि यह शिखर सम्मेलन 15 से 16 अक्टूबर तक चलेगा. विभिन्न देश भी इस शिखर सम्मेलन में शामिल होने वाले हैं.