menu-icon
India Daily

'इंटरनेशनल खान मार्केट गैंग', देश विरोधी ताकतों पर क्यों ऐसा बोल गए विदेश मंत्री एस जयशंकर

S Jaishankar: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत विरोधी भावना को प्रदर्शित करने वाले इकोसिस्टम पर प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि भारत के खान मार्केट गैंग का वैश्विक विस्तार भी है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Jaishankar
Courtesy: Social Media

S Jaishankar: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत विरोधी भावना को चित्रित करने वाले इकोसिस्टम पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भारत में जिस तरह खान मार्केट गैंग है ठीक वैसे ही इसका ग्लोबल वर्जन भी है जिसका काम भारत की वैश्विक स्तर पर छवि खराब करना है. समाचार एजेंसी एएनआई को दिए गए इंटरव्यू में विदेश मंत्री ने कहा कि हमारे देश में कई विचार मानने वाले लोग हैं इनमें से कुछ ऐसे हैं जो भारत विरोधी मानसिकता रखते हैं.  इनकी तुलना खान मार्केट गैंग से की जा सकती है. ये वो लोग हैं जो देश विरोधी मानसिकता को प्रदर्शित करते हैं. इनका एक अंतरराष्ट्रीय खान मार्केट जैसा गिरोह है. 

विदेश मंत्री ने कहा कि ये वो लोग हैं जो यहां के लोगों से जुड़े हैं.  वे लोग यहां के लोगों के साथ सहज महसूस करते हैं. भारत विरोधी तंत्र पर बोलते उन्होंने कहा कि लगता है कि घरेलू खान मार्केट में बिक्री कम हो गई है. अंतरराष्ट्रीय खान मार्केट गैंग को लगता है कि मुझे इन लोगों का समर्थन करने की जरूरत है. 

प्रज्वल रेवन्ना मामले के बारे में पूछे जाने पर पूर्व जेडीएस नेता का पासपोर्ट जब्त क्यों नहीं किया गया और उन्हें जाने की अनुमति क्यों दी गई?  जयशंकर ने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि विदेश मंत्रालय को कर्नाटक सरकार से 21 मई को ही अनुरोध मिला और विदेश मंत्रालय को कानून के अनुसार ही काम करना है. उन्होंने कहा कि लोग मीडिया में बहुत कुछ कह रहे हैं जो ठीक नहीं है. 

विपक्षी दलों के दावे कि भाजपा दक्षिण में सफाई और उत्तर में आधी होगी पर जयशंकर ने कहा कि बीजेपी बड़े बहुमत के साथ फिर से सत्ता में वापसी कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी में दोगुनी सीटें हासिल करेगी और उत्तर में विपक्षी पार्टियों के लिए मुश्किलें पैदा करेगी. उन्होंने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के उन आरोपों को भी खारिज कर दिया कि भाजपा सरकार संविधान के खिलाफ है. उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि यह कांग्रेस पार्टी ही थी जिसके शासन में संविधान में लगभग 80 संशोधन किए गए थे.